AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 25 February 2019

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने मूंदी का दौरा कर हेलीपेड, पार्किंग व आमसभा स्थल देखा

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने मूंदी का दौरा कर हेलीपेड, पार्किंग व आमसभा स्थल देखा

खण्डवा 25 फरवरी, 2019 - प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 3 मार्च को खण्डवा जिले के मूंदी आयंेगे तथा यहां आयोजित कार्यक्रम में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों को सम्मान पत्र वितरण करेंगे। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने मुख्यमंत्री जी के आगमन के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं की तैयारियों का आज मूंदी जाकर जायजा लिया। इस दौरान मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सिंगाजी थर्मल पांवर प्लांट जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला मंूदी के परिसर में हेलीपेड व आम सभा के लिए प्रस्तावित मैदान को देखा तथा वाहन पार्किंग के प्रस्तावित स्थल को देखा। भ्रमण के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, बेरिकेटिंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर एम्बूलेंस एवं फायर ब्रिगेड की व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए।

No comments:

Post a Comment