AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 25 February 2019

ग्रीष्म ऋतु में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के लिए अभी से तैयारी करें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

ग्रीष्म ऋतु में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के लिए अभी से तैयारी करें - कलेक्टर श्री गढ़पाले 

खण्डवा 25 फरवरी, 2019 - कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी व नगर निगम आयुक्त खण्डवा को निर्देश दिए कि आगामी ग्रीष्म ऋतु में शहरी क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के लिए अभी से सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करें, ताकि गर्मी के मौसम में नागरिकों को परेशानी न हो। बैठक में उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र की सभी पेयजल योजनाओं को चालू रखने की सख्त हिदायत दी तथा कहा कि हेण्डपम्प संधारण के लिए सभी आवश्यक सामग्री का भण्डारण पर्याप्त मात्रा में रखे। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री बी.एस. अचाले ने बैठक में बताया कि हेण्डपम्प संधारण के लिए सभी आवश्यक सामग्री जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निर्देश दिए कि ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था के लिए सभी विकासखण्ड मुख्यालयों व जिला मुख्यालयों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाये तथा प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को पेयजल स्त्रोतों के शुद्धिकरण के लिए समय समय पर क्लोरीनेशन कराने के लिए भी कहा। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सभी सहायक यंत्री व उपयंत्रियों से कहा कि वे जनपद कार्यालय में नियमित रूप से उपस्थित रहे तथा वहां आयोजित बैठकों में भी वहां उपस्थित हो। 

No comments:

Post a Comment