AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 19 February 2019

जिले के 6 और कार्यालयों को मिला आई.एस.ओ. प्रमाण पत्र

जिले के 6 और कार्यालयों को मिला आई.एस.ओ. प्रमाण पत्र
हरसूद, पंधाना, पुनासा के एसडीएम आॅफिस, पुनासा व हरसूद तहसील, नगर व ग्राम निवेश कार्यालय शामिल

खण्डवा 19 फरवरी, 2019 - कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले द्वारा जिले के अधिकारियों को बैठकों में लगातार दिए गए निर्देशों व सतत् माॅनिटरिंग के परिणाम स्वरूप मंगलवार को जिले के एक दर्जन कार्यालयों को आई.एस.ओ. अवार्ड हो गया। जिन कार्यालयों को क्वालिटी मेनेजमेंट सिस्टम के लिए आई.एस.ओ. 9001ः 2015 से प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है , उनमें एसडीएम कार्यालय हरसूद, एसडीएम कार्यालय पुनासा, एसडीएम कार्यालय पंधाना, तहसील कार्यालय पुनासा व तहसील कार्यालय हरसूद तथा उप संचालक ग्राम एवं नगर निवेश कार्यालय शामिल है। उल्लेखनीय है कि इस पूर्व गत माह कलेक्ट्रेट खण्डवा, जिला पंचायत खण्डवा, तहसीलदार कार्यालय खण्डवा, अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास, कलेक्ट्रेट की खनिज शाखा, आदिवासी विकास कार्यालय तथा परियोजना प्रशासक कार्यालय खण्डवा, जनपद पंचायत पंधाना, जनपद पंचायत हरसूद, जनपद पंचायत खालवा, जनपद पंचायत पुनासा, जनपद पंचायत खण्डवा, जनपद पंचायत बलड़ी व जनपद पंचायत छैगांवमाखन, जिला उद्यानिकी कार्यालय, लोकसेवा प्रबंधन कार्यालय, अधीक्षक भू अभिलेख कार्यालय,, ई दक्ष केन्द्र व ई-गवर्नेस कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों को आई.एस.ओ. से प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ था। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि अन्य विभागों के जिला अधिकारियों को भी आई.एस.ओ. से प्रमाणित कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।

No comments:

Post a Comment