AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 20 February 2019

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने देवझिरी, बरूड़ व रेवाड़ा में निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने देवझिरी, बरूड़ व रेवाड़ा में निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण 

खण्डवा 20 फरवरी, 2019 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने छैगांवमाखन विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भोजाखेड़ी के ग्राम देवझिरी का दौरा कर वहां ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत निर्मित कन्टूर ट्रेंच निर्माण कार्यो का अवलोकन किया। इस दौरान जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.आर. कानूडे ने बताया कि देवझिरी क्षेत्र में कुल 6500 कन्टूर ट्रेंच खोदी गई है, जिनसे ग्रामीणों को रोजगार तो मिलेगा ही, साथ ही वर्षा का पानी भी रूकेगा, जिससे क्षेत्र के जल स्त्रोतो का जल स्तर बढ़ेगा। इसके अलावा कलेक्टर श्री गढ़पाले ने ग्राम पंचायत बरूड़ में ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत निर्मित कन्टूर ट्रेंच निर्माण कार्यो का अवलोकन किया, जहां पंचायत द्वारा कुल 6 हजार टेंªच खुदवाई गई है। उन्होंने बरूड में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग डेढ़ करोड़ रूप लागत से निर्मित हो रही सड़क का निर्माण कार्य देखा तथा सड़क निर्माण की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। बरूड़ में उन्होंने रोजगार गारंटी योजना के तहत निर्मित शांतिधाम व तालाब निर्माण कार्य देखा तथा ग्राम रेवाड़ा में कन्टूर ट्रेंच व पोखर निर्माण का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा भी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment