AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 25 February 2019

माखनलाल चतुर्वेदी कन्या महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न

माखनलाल चतुर्वेदी कन्या महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न


खण्डवा 25 फरवरी, 2019 - शासकीय माखनलाल चतुर्वेदी कन्या महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में सोमवार शाम को प्राचार्य कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में प्राचार्य डाॅ. गीताली सेनगुप्ता, जिला कोषालय अधिकारी श्री आर.एस. डूडवे व जनभागीदारी समिति के सदस्यगण मौजूद थे। बैठक में प्राचार्य ने 8 अतिथि विद्वानों व 5 कम्प्यूटर आॅपरेटर्स के मानदेय की दरों में वृद्धि के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। साथ ही चतुर्थ श्रेणी के 9 कर्मचारियों के वेतन भी कलेक्टर दर पर स्वीकृत करने पर विचार किया गया। प्राचार्य ने बताया कि नेक की गे्रडिंग में महाविद्यालय पूर्व में ए गे्रड प्राप्त कर चुका है। महाविद्यालय के इस स्तर को बरकरार रखने के लिए आवश्यक संसाधन जनभागीदारी से जुटाने होंगे, जिस पर कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सहमति दी। उन्होंने महाविद्यालय प्रागंण का भ्रमण कर कम्प्यूटर लेब, ग्रंथालय, प्रयोगशाला, वर्चुअल क्लास, होम साइंस लेब देखी। उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी संबंधी पुस्तकें व पत्रिकाएं क्रय करने के लिए भी प्राचार्य से कहा, ताकि खाली समय में छात्राओं पुस्तकालय में बैठकर तैयारी कर सकें। 
 बैठक में प्राचार्य कक्ष के लिए फर्नीचर क्रय करने हेतु तथा अग्निशामक यंत्र, महाविद्यालय की पेयजल व्यवस्था, महाविद्यालय स्थित बगीचे के रखरखाव, गल्र्स काॅमन रूम में टायलेट की व्यवस्था तथा महाविद्यालय परिसर में छात्राओं के बैठने के लिए बेंचों की मरम्मत व्यवस्था पर खर्च की जाने वाली राशि स्वीकृति का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया। प्राचार्य ने महाविद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा क्रय की जाने वाली सामग्री के संबंध में प्रस्ताव रखा, जिस पर कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निर्देश दिए कि विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए केवल आवश्यक सामग्री व आवश्यक पुस्तकें ही खरीदी जायें तथा खरीदी के समय भण्डार क्रय नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाये। 

No comments:

Post a Comment