AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 23 February 2019

आयुष्मान भारत योजना ‘‘निरामयम‘‘ के तहत स्वास्थ्य शिविर 28 फरवरी को

आयुष्मान भारत योजना ‘‘निरामयम‘‘ के तहत स्वास्थ्य शिविर 28 फरवरी को

खण्डवा 23 फरवरी, 2019 - आयुष्मान भारत म.प्र. निरामयम के तहत जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर 28 फरवरी को जिला अस्पताल खण्डवा में प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खंडेलवाल ने बताया कि शिविर में ब्लॉक स्तर क चयनित मरीजों का जिला स्तर पर शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार किया जायेगा। इस दौरान उन मरिजों के प्रकरण बनाकर मेडिकल कॉलेज और शासन द्वारा मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालयों में निःशुल्क इलाज करवाया जायेगा। शिविर में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा विशेषज्ञ और अन्य निजी चिकित्सालयों के चिकित्सक तथा जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा सेवायें दी जायेगी। आयुष्मान भारत म.प्र. निरामयम के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराना है। विभिन्न विधाओं के विषय विेशेषज्ञों के माध्यम जन सामान्य का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जायेगा। साथ ही आयुष्मान भारत मध्यप्रदेश निरामयम के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों की पहचान कर चिन्हित कर निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जायेगा। इस दौरान आयुष्मान भारत मध्यप्रदेश निरामयम योजना के 1391 प्रोसिजर्स के अंतर्गत आने वाले चिन्हित हितग्राहियों की समस्या का निदान कराना एवं परीक्षण उपरांत संबंधित इंपेनल चिकित्सालय को रेफर कर उनका निःशुल्क इलाज किया जायेगा। इन शिविरों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना, मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना एवं आयुष्मान भारत के अंतर्गत हितग्राहियों को चिन्हांकित कर जिला स्तर 28 फरवरी को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर में उनके प्रकरण तैयार कर लाभांवित किया जायेगा। शिविर में कैंसर सर्जरी, कीमोथेरेपी रेडियोथेरेपी , रीनल सर्जरी एवं रीनल ट्रान्सप्लांटेशन , हिप ज्वाइंट रिप्लेसमेंट , घुटने का बदलना , सिर की चोट जिसमें ऑपरेशन की आवश्यक हो , स्पाइनल सर्जरी , रेटिनल डिटेचमेंट , प्रसवोत्तर जटिलताये , हृदय सर्जरी , वक्ष रोग शल्य क्रिया , ब्रेन सर्जरी , न्यूरो सर्जरी, एम.डी.आर. , पेस मेकर , वेसकुलर सर्जरी , कंजेनेण्टल मेलफार्ममेशन , एप्लास्टिक एनीमिया , बर्न एण्ड पोस्ट बर्न कन्डकर , क्रानिल रीनल डिसिसेस हीमो डायलीसिस , स्वईन फ्लू सी कैटेगरी तथा जन्म से 18 वर्ष तक ऐसे बच्चे जो जन्मजात विकृति से संबंधित बीमारी के है उन्हे चिंहित कर उनका उपचार कराया जायेगा। इसके अलावा शिविर में नूयूरल टयूब डिफेक्ट, जन्मजात हृदय रोग, जन्मजात भेैरापन, जन्मजात मोतीयाबिंद, डवल्पमेंट डिस्प्लेसिया हिप, क्लब फुट, भेंगापन, नाक कान गले संबंधी जन्मजात बीमारी के मरीजों की भी जांच कर उनका निःशुल्क उपचार किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment