AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 22 February 2019

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने पंधाना क्षेत्र में निर्माण कार्यो का जायजा लिया

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने पंधाना क्षेत्र में निर्माण कार्यो का जायजा लिया

खण्डवा 22 फरवरी, 2019 - कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने शुक्रवार को जिले के पंधाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोरगांव, पोखर खुर्द, डोंगर गांव, इस्लामपुर, धनोरा का दौरा किया तथा वहां रोजगार गारंटी योजना के तहत संचालित निर्माण कार्यो को देखा और उनमें आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र, टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण भी किया। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने ग्राम पोखरखुर्द में रोजगार गारंटी योजना के तहत किए गए पौधरोपण कार्य को देखा। उन्होंने नवोदय विद्यालय पंधाना का भी निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों से चर्चा कर उनके शैक्षणिक स्तर को परखा। इस दौरान उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक भी ली। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे मन लगाकर पढ़े तथा जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुरूप तैयारी करें, तो निश्चित सफलता मिलेगी।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने ग्राम धनोरा में आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर वहां के अभिलेखों का अवलोकन किया तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से चर्चा कर बच्चों के पोषण आहार तथा गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान गांव की एक गर्भवती महिला का प्रसव होने के बावजूद टीकाकरण पंजी में उसकी जानकारी दर्ज न होने पर उन्होंने नाराजगी प्रकट की तथा संबंधित सुपरवाइजर्स की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। 
 कलेक्टर श्री गढ़पाले ने धनोरा ग्राम पंचायत कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा राजस्व शिविर में ग्रामीणों से चर्चा कर उनसे फसल ऋण माफी के आवेदनों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ग्राम इस्लामपुर में पोखर तालाब का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने ग्राम बोरगांव में उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया तथा वहां टीकाकरण के लिए आयी गर्भवती महिलाओं से पोषण आहार व टीकाकरण के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने ग्राम डोंगरगांव में रोजगार गारंटी योजना के तहत निर्मित हो रहे तालाब के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया।

No comments:

Post a Comment