AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 22 February 2019

स्टेडिंग कमेटी की बैठक में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की दी जानकारी

स्टेडिंग कमेटी की बैठक में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की दी जानकारी

खण्डवा 22 फरवरी, 2019 - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज किया गया। इस संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी देने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने के अलावा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदान केन्द्र स्तर पर अभिकर्ता नियुक्त करने का अनुरोध किया। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आदर्ष आचरण संहिता लागू होने पर आचार संहिता का पालन करने का अनुरोध किया। बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग के सुगम एप, सुविधा एप, समाधान एप, सी विजिल एप, निर्वाचन एप खण्डवा तथा ईटीपीबीएस एप के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्हें बताया गया कि इन एप को मोबाइल में डाउनलोड कर बहुत सी कार्यवाही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा घर बैठे की जा सकती है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन संबंधी विभिन्न आदेष व सूचनाएं खण्डवा की वेबसाइट ाींदकूंण्दपबण्पद पर उपलब्ध रहेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने बताया कि आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से फस्र्ट लेवल काउन्सिलिंग के दौरान उपस्थित रहने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि टोल फ्री नम्बर 1950 पर कोई भी व्यक्ति सीधे निर्वाचन आयोग से शिकायत कर सकता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने इस दौरान बताया कि आगामी 2 व 3 मार्च को नए युवा मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए दो दिवसीय विशेष अभियान आयोजित होगा। ऐसे युवा मतदाता जिन्होंने अभी तक अपने नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़वाये है वे इस अवसर का लाभ उठायें। 

No comments:

Post a Comment