AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 24 February 2019

राजस्व षिविरों मंे 280 आवेदनों का हुआ निराकरण

राजस्व षिविरों मंे 280 आवेदनों का हुआ निराकरण

खण्डवा 24 फरवरी, 2019 - नागरिकों की राजस्व विभाग संबंधी समस्याओं के निराकरण के उद्देष्य से जिले के सभी टप्पा व तहसीलों की एक-एक ग्राम पंचायतों में राजस्व षिविर आयोजित किए जाते है। कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि 21 व 22 फरवरी को जिले में आयोजित कुल 24 स्थानों पर आयोजित राजस्व शिविरों में कुल 502 आवेदन प्राप्त हुए ,जिनमें से 280 का मौके पर ही निराकरण किया गया। उन्होंने बताया कि इन राजस्व षिविरों में किसानों की जमीन में स्थित वृक्ष, कुआं व मकान जैसी संरचानाओं को राजस्व अभिलेखों में दर्ज संबंधी प्राप्त सभी 11 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। इसी तरह नक्शा तरमीम के प्राप्त कुल 2 आवेदनों का भी मौके पर निराकरण किया गया।
इसी तरह शिविर में एक आवेदन पर न्यायालय के आदेश को राजस्व अभिलेखों में दर्ज करने की कार्यवाही की गई। सीमांकन संबंधी 2 आवेदन प्राप्त हुए जिनका मौके पर ही निराकरण किया गया। इसी तरह 2 शासकीय सम्पत्तियों को खसरे पर इन्द्राज किया गया। आय, मूल निवासी व जाति प्रमाण के 28 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। साथ ही कम्प्यूटर में दर्ज 13 प्रकरणों की प्रविष्टियों का सत्यापन भी शिविरों में किया गया। निःशुल्क भू अधिकार ऋण पुस्तिका 37 किसानों को  वितरित की गई। बीपीएल संबंधी 207 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 173 का मौके पर ही निराकरण किया गया। 

No comments:

Post a Comment