AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 26 February 2019

कन्या शिक्षा परिसर आशापुर की अधीक्षिका श्रीमती बाथप को कार्यमुक्त किया

कन्या शिक्षा परिसर आशापुर की अधीक्षिका श्रीमती बाथप को कार्यमुक्त किया

खण्डवा 26 फरवरी, 2019 - खालवा विकासखण्ड में स्थित कन्या शिक्षा परिसर आशापुर की अधीक्षिका श्रीमती प्रतिमा बाथप द्वारा वहां निवासरत छात्राओं से र्दुव्यवहार करने तथा असंयमित भाषा का प्रयोग करने की शिकायत मंगलवार को छात्राओं द्वारा की गई थी। सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री नीलेश रघुवंशी ने बताया कि इस शिकायत को देखते हुए श्रीमती बाथप को वहां से हटाकर शासकीय कन्या हाई स्कूल खालवा के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर उत्कृष्ट कन्या छात्रावास आशापुर की अधीक्षिका श्रीमती रेखा नागर बेल को आशापुर के कन्या शिक्षा परिसर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 

No comments:

Post a Comment