AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 25 February 2019

महाशिवरात्रि पर ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जायें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

महाशिवरात्रि पर ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जायें
- कलेक्टर श्री गढ़पाले

खण्डवा 25 फरवरी, 2019 - महाशिवरात्रि के पर्व पर ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा। इस दौरान वहां श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था की जाये। यह निर्देश कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओंकारेश्वर को शिवरात्रि पर्व के दौरान शहर में साफ सफाई, सार्वजनिक शौचालयों में साफ सफाई व पानी की व्यवस्था के लिए कहा। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को फायर ब्रिगेड व सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए नियंत्रण कक्ष व लाउड स्पीकर से सूचना प्रसारित करने की व्यवस्था के निर्देश भी दिए।  कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जिला आपूर्ति अधिकारी को शिवरात्रि पर ओंकारेश्वर व जिले के अन्य नगरों में आयोजित होने वाले भण्डारो में वितरित होने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता का परीक्षण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कमाण्डेंट होमगार्ड को ओंकारेश्वर के घाटों पर तैराक व गौताखोर तैनात करने के लिए कहा। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी को शिवरात्रि पर्व पर ओंकारेश्वर में निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ओंकारेश्वर शहर में 3-4 प्रमुख स्थानों पर एम्बूलेंस व चिकित्सकों की व्यवस्था करने के लिए कहा। 
    कलेक्टर श्री गढ़पाले ने अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री बिल्लौरे ने निर्देश दिए कि शहर में स्कूलों की छुट्टीयों के समय भारी वाहनों का प्रवेश रोकने की व्यवस्था की जाये तथा आवश्यकता अनुसार इसके लिए सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित करायें। उन्होंने गत बैठक में विस्फोटक सामग्री भण्डारण की जांच के संबंध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने पर सभी एसडीएम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए भी कहा। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सभी निर्माण विभागों के अधिकारियों से कहा कि स्वीकृत सभी कार्यो का निर्माण 28 फरवरी से पूर्व शुरू करा लिये जाये, क्योंकि आदर्श आचरण संहिता लागू होने की स्थिति में नए निर्माण कार्य प्रारंभ नही हो सकेंगे। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आगामी दिनों में आयोजित होने वाले फसल ऋण माफी कार्यक्रम के साथ विकासखण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेले भी आयोजित करें तथा नागरिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत सहायता इन अन्त्योदय मेले में वितरण कराये। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इन कार्यक्रमों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के निर्देश भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला आयुर्वेदिक अधिकारी को दिए। 

No comments:

Post a Comment