AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 25 February 2019

कन्या विवाह योजना में अपनी बेटी के हाथ पीले कर सेवकराम हुआ निष्चित

खुशियों की दास्तां

कन्या विवाह योजना में अपनी बेटी के हाथ पीले कर सेवकराम हुआ निष्चित

खण्डवा 24 फरवरी, 2019 -  खण्डवा जिले के पुनासा विकासखण्ड के ग्राम अजंरूद निवासी सेवकराम पिछले कई दिनों से इस चिंता में डूबा रहता था कि गरीबी के कारण कैसे वह अपनी बेटी पूजा के हाथ पीले कर सकेगा। सेवकराम ने अपनी बेटी के लिए लड़का तो पसंद कर रखा था, लेकिन गरीबी के कारण अपनी बिटिया की शादी करना उसे अत्यंत कठिन लग रहा था। एक दिन किसी ने सेवकराम को बताया कि गरीबों की बेटियों के हाथ पीले करने के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सरकारी खर्चे से सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाते है साथ ही इन सम्मेलनों में सरकारी खर्चे पर ही कन्या को उपहार सामग्री भी दी जाती है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने उपहार की यह राशि 25 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रू. कर दी है। सेवकराम ने पंचायत में इस योजना के बारे में पता लगाया तो उसे ज्ञात हुआ कि बसंत पंचमी के अवसर पर हथिया बाबा मंदिर परिसर में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हो रहा है। सेवकराम ने तुरंत अपने समधी हरिराम से इस संबंध में बात की और दोनों पक्षों के रिश्तेदार इसके लिए तैयारी में जुट गए।
          बसंत पंचमी पर अपनी पुत्री पूजा का ग्राम बांगरदा निवासी पंकज से विवाह कर अब सेवकराम बहुत खुश है, क्योंकि उसकी बहुत बड़ी समस्या हल हो गई है। सेवकराम बताता है कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में उसकी पुत्री के विवाह के अवसर पर वर वधू को पूर्व सांसद श्री अरूण यादव, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल ने भी आर्शीवाद दिया। विधायक श्री नारायण पटेल ने इस अवसर पर वर वधुओं को आर्शीवाद देते हुए अपने संबोधन में कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में कुल 25 हजार रू. के उपहार नववधू को दिए जाते थे, पिछले दिनों मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने कन्या विवाह योजना के तहत दी जाने वाली राशि 25 हजार से बढ़ाकर 51 हजार कर दी है। नवदम्पत्ति पंकज व पूजा भी इस बढ़ी हुई उपहार राशि को पाकर बहुत खुश है। 

No comments:

Post a Comment