AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 28 February 2019

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत पंधाना में 105 कन्याओं के विवाह हुए

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत पंधाना में 105 कन्याओं के विवाह हुए
स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट व कृषि मंत्री श्री यादव ने वर-वधूओं को दिया आर्शीवाद



खण्डवा 28 फरवरी, 2019 - मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत पंधाना में नगर परिषद द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में पंधाना की 105 कन्याओं के विवाह शासकीय खर्चे पर कराये गए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तथा खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट , प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सचिन यादव, क्षेत्र के पूर्व सांसद श्री अरूण यादव, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.नागेन्द्र, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट व कृषि मंत्री श्री यादव ने नवदम्पत्तियों को इस अवसर पर आर्शीवाद प्रदान किया। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 28 हजार रू. उपहार स्वरूप कन्याओं को दिए जाते थे। अब प्रदेश सरकार ने यह राशि बढ़ाकर 51 हजार रू. कर दी है। उन्होंने कहा कि आज विवाहित सभी कन्याओं के खाते में बढ़ी हुई राशि जमा कराई जायेगी, जिससे वे अपने नए घर परिवार के लिए मनपसंद उपहार खरीद सकें। उन्होंने सभी नवदम्पत्तियों को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी। 
कृषि मंत्री श्री यादव ने इस अवसर पर सभी नव वधुओं से कहा कि वे अपने नए घर में सास ससुर से अपने माता पिता की तरह व्यवहार करे तथा उन्हें पूरा सम्मान दें। साथ ही उन्होंने सभी दूल्हों के माता पिताओं से कहा कि वे अपनी नई बहू हो परिवार में बेटी की तरह रखें, उसे पूरा सम्मान व लाड़ प्यार दें। उन्होंने कहा कि सरकार के गठन कुछ ही दिनों में इस योजना में दी जाने वाली उपहार राशि बढ़ाकर लगभग दुगुनी करते हुए प्रदेश सरकार ने अपना वचन निभाया है। पूर्व सांसद श्री यादव व मांधाता विधायक श्री पटेल ने भी इस अवसर पर वरवधुओं को आर्शीवाद देते हुए उनके उज्जवल वैवाहिक जीवन की कामना की। इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष श्री परमानंद कुशवाह तथा श्रीमती छाया मोरे ने भी संबोधित किया। 

No comments:

Post a Comment