AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 20 February 2019

मेंटेनेंस के कारण पुनासा व खण्डवा शहरीय क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा

मेंटेनेंस के कारण पुनासा व खण्डवा शहरीय क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा

खण्डवा 20 फरवरी, 2019 - विद्युत लाइनों के संधारण कार्य को ध्यान में रखते हुए विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा कुछ समय के लिए विद्युत आपूर्ति बंद की जाती है। इसी क्रम में 22 फरवरी को पुनासा क्षेत्र में तथा 22 व 23 फरवरी को खण्डवा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित होगी। सहायक यंत्री शहरी क्षेत्र मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने बताया कि खण्डवा शहर के अंतर्गत आने वाली 11 के.व्ही. उच्चदाब विद्युत लाइन का प्री- मानसून मेंटनेंस का आवश्यक कार्य होने से 22 फरवरी को 11 के.व्ही. वृंदावन फीडर से संबंधित क्षेत्र सलामतराय नगर, बादशाह नगर , महालक्ष्मी मंदिर, वृंदावन काॅलोनी के आसपास के क्षेत्र में विद्युत प्रदाय प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। इसके अलावा 23 फरवरी को गायत्री मंदिर एवं पंजाब काॅलोनी फीडर से संबंधित क्षेत्र नाकोडा नगर, इंदिरा चैक, सूरजकुण्ड, गौरीकुंज, विठ्ठल नगर , माता चैक के आसपास के क्षेत्र का विद्युत प्रदाय प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा।
इसके अलावा संभागीय अभियंता विद्युत वितरण कम्पनी पुनासा क्षेत्र ने बताया कि 22 फरवरी को पुनासा के 33/11 केव्ही. मूंदी उपकेन्द्र एवं केलवा उपकेन्द्र में मेंटेनेंस कार्य होने के कारण सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ग्राम मून्दी, खैगाॅव, बीड़, दोहद, मोहद, बावड़िया, सक्तापुर, रिछफल, इंधावड़ी, केलवा, गुर्जरखेड़ी, इत्यादि ग्रामों में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। 

No comments:

Post a Comment