AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 25 February 2019

लोकसभा निर्वाचन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां शीघ्रता से पूर्ण करें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

लोकसभा निर्वाचन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां शीघ्रता से पूर्ण करें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

खण्डवा 25 फरवरी, 2019 - आगामी दिनों में आयोजित होने वाले लोेकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जाये, ताकि वे निर्वाचन के दौरान गलतियां न करें। विधानसभा निर्वाचन के बाद जो अधिकारी कर्मचारी स्थानांतरित हो गए है, उनके स्थान पर नए अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जायें तथा उनसे संबंधित बैंक खाते व मोबाइल नम्बर का रिकार्ड अपडेट किया जाये। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा बैठक में उपस्थित नोडल अधिकारियों को दिए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री. डी.के. नागेन्द्र व अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में निर्देश दिए कि एफएलसी के दौरान जो सेक्टर अधिकारी उपस्थित नही थे उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए जाये। उन्होंने स्ट्रांग रूम में आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त सीसीटीवी केमरे लगाने के लिए कहा तथा लोकसभा निर्वाचन में नियुक्त होने वाले पीठासीन अधिकारियों को पीठासीन अधिकारी की डायरी भरने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण देने के निर्देश भी बैठक में दिए। 
बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने मतदाता सूची की चिन्हित प्रति त्रुटि रहित बनाने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण गंभीरता से लें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझ सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारियों को ईव्हीएम संचालन का प्रशिक्षण आवश्यक रूप से दिया जाये ताकि मतदान के दौरान मशीन में खराबी आने पर उसे आसानी से चालू किया जा सके। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में कहा कि निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी कर्मचारी मतदान कर सके इसके लिए डाक मतपत्र व निर्वाचन कत्र्तव्य प्रमाण पत्र जारी किए जाये, ताकि वे मतदान कर सके। सेक्टर अधिकारियों को भी आवश्यक प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाये ताकि लोकसभा निर्वाचन के दौरान वे अपनी ड्यूटी सही ढंग से कर सके। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने अपने स्तर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अभी से प्रारंभ करें।

No comments:

Post a Comment