AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 27 February 2019

आयुष्मान भारत योजना म.प्र. निरामयम के तहत जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर आज

आयुष्मान भारत योजना म.प्र. निरामयम के तहत जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर आज
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट शामिल होंगे

खण्डवा 27 फरवरी, 2019 - आयुष्मान भारत योजना ‘‘निरामयम‘‘ योजना के तहत जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर 28 फरवरी को प्रातः 10 बजे से जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री व खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्री तुलसीराम सिलावट शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सचिन यादव करेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रतन खण्डेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चैहान के साथ साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे, खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, हरसूद विधायक कुॅंवर श्री विजय शाह, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, पंधाना विधायक श्री रामदांगोरे एवं महापौर श्री सुभाष कोठारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रतन खण्डेलवाल ने बताया कि शिविर में ब्लाॅक स्तर के चयनित मरीजों का जिला स्तर पर शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार किया जायेगा। इस दौरान उन मरीजों के प्रकरण बनाकर मेडिकल काॅलेज और शासन द्वारा मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालयों में निःशुल्क इलाज करवाया जायेगा। शिविर में मेडिकल काॅलेज के चिकित्सा विशेषज्ञ और अन्य निजी चिकित्सालयों के चिकित्सक तथा जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा सेवायें दी जायेगी। शिविर में डाॅं. संतोष श्रीवास्तव, डाॅं. रंजीत बडोले, मेडिसीन अस्थिरोग डाॅ. अमित सिंह , डाॅं. शैलेन्द्र चैहान कैन्सर रोग, विजय मोहरे नाक,कान,गला रोग,  डाॅं. सुनील बजोलिया, डाॅं. रूचिर परसाने दन्त रोग, डाॅं. जी.एस. छाबडा, डाॅं. आर. रेवारी स्त्रीरोग, डाॅ. कोमल छाबडा, डाॅं. मधु तंतवार ने़त्र रोग, डाॅ. चाॅंदनी करोले सर्जरी सूरज जैन डाॅ. मुबारिक सैयय्द चर्मरोग, डाॅं. दुर्गेश सोनारे मनोरोग, डाॅं. निशा केथवास, डाॅ. संजय इंगले, डाॅं. नीतिन कपूर, डाॅ. अंजली जायसवाल द्वारा सेवायें दी जावेगी। 

No comments:

Post a Comment