AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 28 February 2019

आयुष्मान भारत योजना के स्वास्थ्य शिविर में 594 मरीजों का हुआ परीक्षण

आयुष्मान भारत योजना के स्वास्थ्य शिविर में 594 मरीजों का हुआ परीक्षण

खण्डवा 28 फरवरी, 2019 - आयुष्मान भारत ‘‘निरामयम‘‘ योजना के तहत खण्डवा जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्री तथा खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर 
मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, श्री कुंदन मालवीय, कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.नागेन्द्र, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य श्रीमती लक्ष्मी बघेल , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रतन खण्डेलवाल, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत, मेडिकल कॉलेज खण्डवा के डीन डॉ. संजय दादू सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सिविल सर्जन को हिदायत दी कि  आज शिविर में आये सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हें निःशुल्क दवाई दी जायें। किसी मरीज को कोई परेशानी न हो तथा जिन मरीजों का उपचार विशिष्ट चिकित्सालयों में कराये जाने की आवश्यकता हो उनका उपचार उन अस्पतालों में कराया जाये। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने इस अवसर पर कहा कि आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए वरदान की तरह है। उन्होंने कहा कि वैसे तो गरीब बीमार ही न हो तो बेहतर है, लेकिन अगर बीमार हो भी जाये तो अब चिंता की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार ने आयुष्मान भारत योजना 5 लाख रू. प्रतिवर्ष तक के उपचार जिला अस्पताल के साथ साथ चिन्हित बड़े अस्पतालों में निःशुल्क कराने की व्यवस्था कर दी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी को अपना व्यवहार अच्छा रखे एवं अच्छे से स्वास्थ्य सेंवाये दे। इस अवसर पर मान्धाता विधायक नारायण पटेल द्वारा भी संबोधित किया गया। 
अरविंदो मेडिकल कॉलेज के इन विशेषज्ञों ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
जिला चिकित्सालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में इंदौर के अरविन्दो मेडिकल कालेज के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.मिलिन्द मानावीर, सर्जरी विशेषज्ञ डॉ.करिश्मा ठाकुर व डॉ.अभिषेक कंसल, टीबी व चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ.प्रदीप सिंग हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.अचल गर्ग, न्यूरो सर्जरी विशेषज्ञ डॉ.बी.के.चैतन्य, आंेंकोलाजी विशेषज्ञ डॉ.सहज, यूरोलाजी विशेषज्ञ डॉ.रविन्द्र, ऑडियोलाजी विशेषज्ञ डॉ.शैली गुप्ता्र डॉ.नमिता भटनागर ने अपनी सेवाएं दी। इसके अलावा जिला चिकित्सालय खण्डवा एवं शासकीय मेडिकल कालेज खण्डवा के  डॉं0 संतोष श्रीवास्तव ,डॉं0 रंजीत बडोले ,मेडिसीन अस्थिरोग ,डॉ. अमित सिंह ,डॉं0 शैलेन्द्र चौहान कैन्सर रोग विजय मोहरे नाक,कान,गला रोग डॉं0 सुनील बजोलिया डॉं0 रूचिर परसाने दन्त रोग डॉं0 जी0एस0 छाबडा डॉं0 आर0 रेवारी स्त्रीरोग डॉ0 कोमल छाबडा डॉं0मधु तंतवार ने़त्र रोग डॉ0 चॉंदनी करोले सर्जरी सुरज जैन डॉ0 मुबारीक सैयद चर्मरोग डॉं0 दुर्गेश सोनारे मनोरोग डॉं0 निशा केथवास डॉ0 संजय इंगले डॉं0 नीतिन कपूर डॉ0 अंजली जायसवाल द्वारा सेवायें दी गई । शिविर में 594 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें स्त्री रोग के 108, नेत्र रोग 149, फिजियोथेरेपी 10, क्षय रोग 29, षिषु रोग 68, केंसर रोग के 10, सामान्य ओपीडी संबंधी 136, मनोरोग 22, चर्म रोग 62। जिसमें कार्डिक रोग के 51, कॉक्लियर इंप्लांट के 10, जनरल सर्जरी 16, न्यूरो सर्जरी 7 एवं यूरोलॉजी 5 मरीजों का चयन कर प्रकरण बनाये गये हैं इन मरीजों का मेडीकल कॉलेज और शासन द्वारा मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों में इलाज के लिये प्रकरण बनाये गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. खण्डेलवाल ने इस अवसर पर बताया कि अब तक खण्डवा जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत 1009 लोगों ने अपना पंजीयन कराया है।   उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत मध्यप्रदेश निरामयम योजना के तहत 1350 बीमारियों के उपचार की सुविधा उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment