AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 18 February 2019

कृषि व उद्यानिकी की नवीनतम तकनीकों की जानकारी किसानों को दें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

कृषि व उद्यानिकी की नवीनतम तकनीकों की जानकारी किसानों को दें
- कलेक्टर श्री गढ़पाले

खण्डवा 18 फरवरी, 2019 - किसानों को खेती की नई नई तकनीकों व जैविक पद्धति से खेती की जानकारी दी जायें। फसल ऋण माफी योजना के ताम्रपत्र व किसान सम्मान पत्र वितरण कार्यक्रमों में आने वाले किसानों को जानकारी देने के लिए इन कार्यक्रमों में उन्नत कृषि यंत्रों व तकनीकों का प्रदर्शन किया जाये। यह निर्देश कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कृषि, सहकारिता, उद्यानिकी, पशुपालन विभाग के अधिकारियों की बैठक में दिए। उन्हांने परियोजना संचालक आत्मा श्री आनंद सिंह सोलंकी को जिले में लाख उत्पादन, कड़कनाथ उत्पादन, मशरूम उत्पादन व मधुमक्खी पालन जैसी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए किसानों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में स्वीट कार्न की खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि अधिकारियों से कहा। बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कस्टम हायरिंग सेंटर के माध्यम से किसानों को उचित दर पर उन्नत कृषि यंत्र खेती के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल ऋण माफी योजना में किसानों के ऋण माफी प्रकरण स्वीकृत करने के पूर्व अच्छी तरह स्वयं जांच लें, ताकि कोई अपात्र व्यक्ति इस योजना का लाभ न ले सके। उन्होंने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केन्द्रों पर आने वाले किसानों के लिए छांव, पेयजल जैसी सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने फसल उपार्जन केन्द्रों पर लगाए जाने वाले तौलकांटों का परीक्षण करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्र वेयर हाउस के आसपास हो तो खरीदी गई फसल के भण्डारण में आसानी होगी तथा परिवहन लागत भी बचेगी।  

No comments:

Post a Comment