AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 18 February 2019

फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों को ताम्रपत्र वितरित किए जायेंगे

फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों को ताम्रपत्र वितरित किए जायेंगे

किसान सम्मेलन की व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

खण्डवा 18 फरवरी, 2019 - प्रदेश सरकार ने किसानों के फसल ऋण माफी के लिए जय किसान फसल ऋण माफी योजना प्रारंभ की है। कलेक्टर श्री विशेष ने बताया कि 25 फरवरी से 1 मार्च के बीच तहसील स्तर पर आयोजित किसान सम्मेलनों में चालू ऋण खातों के किसानों को किसान सम्मान ताम्रपत्र प्रदान किए जायेंगे, जबकि कालातीत ऋण माफी प्रकरणों में फसल ऋण माफी पत्र वितरित किए जायेंगे। जो किसान इन कार्यक्रमों में ताम्रपत्र व ऋण माफी प्रमाण पत्र लेने के लिए उपस्थित नही हो सकेंगे, उन्हें यह प्रमाण पत्र उनके घर पहंुचाने की व्यवस्था की जायेगी।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए तहसीलवार प्रभारी अधिकारी तथा नोडल अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। जारी आदेश में खण्डवा तहसील में आयोजित कार्यक्रम के लिए प्रभारी अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी खण्डवा श्री संजीव पाण्डे को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है, जबकि नोडल अधिकारी के रूप में उपसंचालक पशु चिकित्सा डाॅ. जितेन्द्र कुल्हारे को तैनात किया गया है। इसी तरह पंधाना तहसील के लिए प्रभारी अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आर.एस. बालोदिया तथा नोडल अधिकारी के रूप में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री आशापुरे की ड्यूटी लगाई। पुनासा तहसील के लिए प्रभारी अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डाॅ. ममता खेड़े तथा नोडल अधिकारी के रूप में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री संजय भारद्वाज की ड्यूटी लगाई। हरसूद तहसील के लिए प्रभारी अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री जगदीश मेहरा तथा नोडल अधिकारी के रूप में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री बी.के. चतुर्वेदी की ड्यूटी लगाई। इसके अलावा खालवा तहसील के लिए प्रभारी अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री जगदीश मेहरा तथा नोडल अधिकारी के रूप में सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री नीलेश रघुवंशी की ड्यूटी लगाई।

No comments:

Post a Comment