AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 31 January 2019

तीर्थदर्शन योजना के तहत वाराणसी-प्रयाग जाने हेतु आवेदन की अंतिम तिथि आज

तीर्थदर्शन योजना के तहत वाराणसी-प्रयाग जाने हेतु आवेदन की अंतिम तिथि आज

खण्डवा 01 फरवरी, 2019 - प्रदेष सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री तीर्थदर्षन योजना के तहत आगामी 14 फरवरी को जिले के वरिष्ठ नागरिक वाराणसी - प्रयागराज दर्षन यात्रा पर जायेंगे जो कि 18 फरवरी को वापस खण्डवा आयेंगे। इस तीर्थदर्षन यात्रा में जाने के लिए इच्छुक वृद्धजन अपने आवेदन निकटतम नगरीय निकाय अथवा जनपद पंचायत कार्यालय में 2 फरवरी तक जमा करा सकते है। आवेदक की आयु 60 वर्ष से कम नही होनी चाहिए तथा आवेदक आयकर दाता भी नही होना चाहिए एवं उसने पूर्व मंे इस योजना का लाभ नही लिया हो। आवेदन के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न करना होगी। अधिक जानकारी के लिए कलेक्ट्रेट की तीर्थदर्षन योजना शाखा में सम्पर्क किया जा सकता है।    

सड़क सुरक्षा सप्ताह 4 से 10 फरवरी तक मनाया जायेगा

सड़क सुरक्षा सप्ताह 4 से 10 फरवरी तक मनाया जायेगा

खण्डवा 01 फरवरी, 2019 - प्रदेश में 30 वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 4 से 10 फरवरी तक मनाया जायेगा। इस बार थीम होगी ‘‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा‘‘। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश गृह विभाग को प्राप्त हुए हैं। पिछलें वर्षों की तरह इस वर्ष भी सड़क सुरक्षा सप्ताह में संबंधित विभागों की भागीदारी रहेगी। उच्च न्यायालय द्वारा गठित सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा भी सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी विभागों से आवश्यक सहयोग प्राप्त कर प्रभावी ढ़ंग से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने संबंधी निर्देश जारी किये गये हैं।

16 फरवरी को लगेगी राजस्व लोक अदालत

16 फरवरी को लगेगी राजस्व लोक अदालत

खण्डवा 01 फरवरी, 2019 - राज्य शासन द्वारा प्रदेश के नागरिकों को राजस्व विभाग के अंतर्गत राजस्व न्यायालयों के माध्यम से सुगम, सुलभ एवं त्वरित न्याय दिलाना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी राजस्व न्यायालयों में राजस्व लोक अदालत के आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। प्रथम राजस्व लोक अदालत का आयोजन 16 फरवरी को संबंधित राजस्व न्यायालय में होगा।
  कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व लोक अदालत के सुचारू आयोजन के लिए आवश्यक निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने राजस्व न्यायालय में पक्षकारों के लिए प्रतीक्षा करने के लिए बैठने की व्यवस्था, पीने के पानी आदि की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये हैं। राजस्व लोक अदालत के संबंध में की गई कार्रवाई की कलेक्टर द्वारा समय- समय पर समीक्षा की जायेगी। राजस्व लोक अदालत में अविवादित नामांतरण व बंटवारा, नक्शा बटांकन, सीमांकन, व्यपवर्तन, आरआरसी वसूली, ऋण पुस्तिकाओं के प्रदाय, भूमि बंधक दर्ज करने, भूमि बंधन निर्मुक्ति, शोध क्षमता प्रमाण पत्र, नजूल प्रकरण, दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्रवाई से संबंधित राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।
राजस्व लोक अदालत के दौरान पूर्व में पारित आदेशों पर अमल करने की कार्रवाई भी की जायेगी। साथ ही संशोधित भू- अभिलेखों की नकल पक्षकारों को दी जायेगी। राजस्व लोक अदालत में उक्त श्रेणी के प्रकरणों के अलावा अन्य कोई प्रकरण नहीं लिये जायेंगे। राजस्व लोक अदालत में वही प्रकरण निराकृत माने जायेंगे, जो आरसीएमएस में दर्ज एवं पंजीकृत होंगे। पूर्व पंजीकृत प्रकरण भी राजस्व लोक अदालत में लिये जा सकेंगे। राजस्व लोक अदालत के प्रकरणों में पारित आदेशों का पालन एवं रिकार्ड अपडेशन 28 फरवरी तक किया जायेगा। राजस्व लोक अदालत की तैयारी के लिए समयबद्ध कार्यक्रम तय किया गया है। राजस्व लोक अदालत का आयोजन एवं प्रकरणों में अंतिम आदेश जारी करने का कार्य 16 फरवरी को होगा। राजस्व लोक अदालत में पारित आदेशों का 28 फरवरी तक अमल सुनिश्चित किया जायेगा।

वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण शिविर जिला अस्पताल में 3 फरवरी को

वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण शिविर जिला अस्पताल में 3 फरवरी को

खण्डवा 01 फरवरी, 2019 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रतन खंडेलवाल ने बताया कि आगामी 3 फरवरी को सभी शासकीय विभागों में कार्यरत वाहनों के चालकों का नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया है। यह शिविर जिला अस्पताल खंडवा में प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा। वाहन चालकों के नेत्रों की जांच जिला अस्पताल के कक्ष क्रमांक 4 में की जायेगी। उन्होंने शासकीय कार्यालयों में संलग्न सभी वाहनों के चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर आकर अपनी आंखों की जांच अवश्य करावें।   

सभी सरकारी स्कूलों में आज होगी पालक-शिक्षक संघ की बैठक

सभी सरकारी स्कूलों में आज होगी पालक-शिक्षक संघ की बैठक

खण्डवा 01 फरवरी, 2019 - प्रदेश के सभी शासकीय स्कूलों में 2 फरवरी को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 4.30 बजे के बीच पालक-शिक्षक मीटिंग आयोजित की जायेगी। स्कूलों में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों के पालकों को मीटिंग में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। सचिव, स्कूल शिक्षा श्री शोभित जैन ने मीटिंग आयोजित करने के बारे में सभी जिला कलेक्टरों और स्कूल शिक्षा विभाग के मैदानी अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं।
शासकीय स्कूलों में पालक-शिक्षक मीटिंग आयोजित करने का मूल्य उद्देश्य पालकों को उनके बच्चे की शैक्षणिक जानकारी देना तथा स्कूल की अकादमी गतिविधियों से अवगत कराना और उनके सुझाव प्राप्त करना एवं बच्चों को प्रेरित कर शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए पालकों को जागरूक करना है। दो फरवरी को मीटिंग में निर्धारित समय के बीच पालकगण अपनी सुविधा के अनुसार भाग ले सकेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंशी ने बताया कि मीटिंग में कक्षा शिक्षकों के द्वारा सभी पालकों से उनके बच्चों के संबंध में व्यक्तिगत चर्चा की जायेगी। प्रमुखतः विद्यार्थी की अर्धवार्षिक परीक्षा, प्रतिभा पर्व की कॉपियां पालकों को दिखाई जायेगी और परिणाम की जानकारी देकर बताया जायेगा कि विद्यार्थी को किस विषयों में अधिक अभ्यास की आवश्यकता है। विद्यार्थी की शाला में उपस्थिति की स्थिति की जानकारी भी पालकों के साथ साझा कर अनियमित विद्यार्थियों के पालकों को नियमित उपस्थिति के लिये प्रेरित किया जायेगा। पालकों से उनके बच्चे की शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों में रूचि, कक्षा में प्रश्न पूछने एवं उत्तर देने की तत्परता आदि के संबंध में भी शिक्षक चर्चा करेंगे। इस दौरान शाला में संचालित होने वाली रेमेडियल कक्षाओं की जानकारी भी पालकों को प्रदान की जायेगी। साथ ही शिक्षक बच्चों के पालकों से उनके बच्चों की व्यक्तिगत आदतों, व्यवहार, कक्षा में अध्ययन आदि बिंदुओं पर भी व्यक्तिगत रूप से चर्चा करेंगे।
पालकों से चर्चा के बाद क्लास टीचर्स द्वारा पालकों का उस विषय के शिक्षक से परामर्श भी करवाया जायेगा, जिस विषय में उनके बच्चे की उपलब्धियां निर्धारित स्तर के अनुकूल नही हैं। शिक्षक पालकों को बच्चों की पढ़ाई को ठीक तरीके से परखने के लिये मार्गदर्शन देंगे। क्लास टीचर्स द्वारा बैठक का रिकार्ड संधारित किया जायेगा। शाला के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, संस्था प्रमुख भी इस अवसर पर पालकों से चर्चा के लिये उपलब्ध रहेंगे तथा अभिभावकों को सामुदायिक सहभागिता से विद्यालय की मॉनिटरिंग हेतु प्रेरित करेंगे जिससे शिक्षण व्यवस्था में अभिभावक सहभागी बनें। इस दौरान जिला शिक्षा केन्द्र के अधिकारी भी जिलों की शालाओं में शिक्षक अभिभावक मीटिंगों का निरीक्षण करेंगे। 

माह के पहले कार्य दिवस की शुरूआत हुई राष्ट्रीय गीत व राष्ट्रगान के गायन से

माह के पहले कार्य दिवस की शुरूआत हुई राष्ट्रीय गीत व राष्ट्रगान के गायन से

खण्डवा 01 फरवरी, 2019 - सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार कलेक्ट्रेट में फरवरी माह के पहले कार्य दिवस की शुरूआत राष्ट्रगीत वंदे मातरम व राष्ट्रगान जन-गण-मन के गायन से हुई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अनुभा जैन, जिला कोषालय अधिकारी श्री आर.एस. डूडवे, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.एस. शुक्ला की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारी भी इस दौरान उपस्थित थे। 

दिनांक 01 फरवरी, 2019 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें......