AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 22 January 2019

जिला पंचायत की बैठक सम्पन्न

जिला पंचायत की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 22 जनवरी, 2019 - जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में अध्यक्ष श्रीमती हसीनाबाई भाटे की अध्यक्षता में सेामवार को आयोजित की गई। बैठक में मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, पंधाना विधायक श्री रामदास दांगोड़े, उपाध्यक्ष जिला पंचायत खण्डवा श्री देवीकिशन चैधरी, जिला पंचायत सदस्यगण एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री डी.के. नागेन्द्र तथा जिले के अधिकारीगण मौजूद थे।
बैठक में नव निर्वाचित विधायकों का स्वागत पुष्पहार से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्यों तथा अधिकारियों ने किया। बैठक में उपसंचालक कृषि ने शासन द्वारा जय किसान फसल ऋण माफी योजना की जानकारी से अवगत कराते हुये मुख्यमंत्री किसान ऋण माफी योजना के दिशा निर्देश की जानकारी विधायकगणों एवं सदस्यगणों को वितरित की गई।
कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रीष्म ऋतु में आने वाली पेयजल समस्या को दृष्टिगत रखते हुए हेण्डपंप, नल जल योजना, स्पार्ट सोर्स योजना, विद्युत मोटर आदि की जानकारी से अवगत कराया गया। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, वनमण्डलाधिकारी सामान्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अधीक्षण यंत्री म.प्र. विद्युत मण्डल एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा अपने अपने विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। विधायक श्री नारायण पटेल ने निर्देश दिए कि भविष्य में भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल की समस्या न हो, इसके लिए कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं उसके अधीनस्थ अमला अभी से पेयजल समस्या से संबंधित कार्य योजना तैयार करें। 

No comments:

Post a Comment