AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 25 January 2019

1 लाख से अधिक किसान जमा कर चुके है फसल ऋण माफी योजना के आवेदन

1 लाख से अधिक किसान जमा कर चुके है फसल ऋण माफी योजना के आवेदन

खण्डवा 25 जनवरी, 2019 - जय किसान फसल ऋण माफी य¨जना के तहत किसानों के आवेदन जमा करने का कार्य 15 जनवरी से प्रारंभ हुआ था। अब तक जिले के लगभग 104881 किसान अपने कर्ज माफी के आवेदन-पत्र जमा करवा चुके है, जिनमें ग्रामीण क्षेत्र के 102245 व शहरी क्षेत्र के 2636 किसान शामिल है। ग्रामीण क्षेत्र में 69463 हरे, 24030 सफेद, 8752 गुलाबी फार्म किसानों ने जमा कराये है। शहरी क्षेत्र में 1840 किसानों ने हरे फार्म, 598 किसानों ने सफेद फार्म तथा 198 किसानों ने गुलाबी फार्म जमा कराये है। 
          उप संचालक कृषि श्री आर एस गुप्ता ने बताया कि जिले में कर्ज माफी के जो 104881 आवेदन जमा करवाये उनमें 71303 हरे फार्म , 24628 सफेद फार्म अ©र 8950 गुलाबी आवेदन-पत्र शामिल हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि जिन किसानों के बैंक खाते आधार से लिंक है उन्हें हरे फार्म जमा करना है, जिन किसानों के बैंक खाते आधार से नहीं जुड़े है उन्हें सफेद रंग के आवेदन- पत्र जमा कराने होंगे। किसानों की लिस्ट के बारे में अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए किसान को गुलाबी रंग वाला फार्म जमा कराना होगा। उन्होंने बताया कि खण्डवा जनपद के ग्रामों में 8666 हरे फार्म, 4273 सफेद फार्म तथा 1283 गुलाबी फार्म सहित कुल 14222 फार्म अब तक जमा हो चुके है। 
          इसी तरह पुनासा जनपद के ग्रामों में 11500 हरे फार्म, 3235 सफेद फार्म तथा 1255 गुलाबी फार्म सहित कुल 15990 फार्म अब तक जमा हो चुके है। पंधाना जनपद के ग्रामों में 16186 हरे फार्म, 5436 सफेद फार्म तथा 1543 गुलाबी फार्म सहित कुल 23165 फार्म अब तक जमा हो चुके है। छैंगावमाखन जनपद के ग्रामों में 11061 हरे फार्म, 3877 सफेद फार्म तथा 1028 गुलाबी फार्म सहित कुल 15967 फार्म अब तक जमा हो चुके है। हरसूद जनपद के ग्रामों में 7054 हरे फार्म, 1204 सफेद फार्म तथा 624 गुलाबी फार्म सहित कुल 8882 फार्म अब तक जमा हो चुके है। बलडी जनपद के ग्रामों में 3401 हरे फार्म, 601 सफेद फार्म तथा 375 गुलाबी फार्म सहित कुल 4377 फार्म अब तक जमा हो चुके है। खालवा जनपद के ग्रामों में 11595 हरे फार्म, 5404 सफेद फार्म तथा 2644 गुलाबी फार्म सहित कुल 19643 फार्म अब तक जमा हो चुके है। 
शहरी क्षेत्र में 2636 आवेदन हो चुके हैं जमा
          नगरी क्षेत्र में जमा कुल 2636 फार्म जमा हुए है, जिनमें से 1840 किसानों ने हरे फार्म, 598 किसानों ने सफेद फार्म तथा 198 किसानों ने गुलाबी फार्म जमा कराये है। इनमें खण्डवा नगर निगम क्षेत्र में कुल 747 किसानों ने अपने फार्म जमा किए है, जिनमें 625 किसानों ने हरे फार्म जमा किए है, जबकि 87 किसानों ने सफेद तथा 35 किसानों ने गुलाबी फार्म जमा किए है। इसी तरह नगर परिषद मूंदी क्षेत्र में कुल 633 किसानों ने अपने फार्म जमा किए है, जिनमें 357 किसानों ने हरे फार्म जमा किए है, जबकि 217 किसानों ने सफेद तथा 59 किसानों ने गुलाबी फार्म जमा किए है। नगर परिषद ओंकारेश्वर क्षेत्र में कुल 64 किसानों ने अपने फार्म जमा किए है, जिनमें 53 किसानों ने हरे फार्म जमा किए है, जबकि 7 किसान ने सफेद तथा 4 किसान ने गुलाबी फार्म जमा किए है। नगर परिषद पंधाना क्षेत्र में कुल 628 किसानों ने अपने फार्म जमा किए है, जिनमें 301 किसानों ने हरे फार्म जमा किए है, जबकि 248 किसानों ने सफेद तथा 79 किसानों ने गुलाबी फार्म जमा किए है। नगर परिषद छनेरा क्षेत्र में कुल 564 किसानों ने अपने फार्म जमा किए है, जिनमें 504 किसानों ने हरे फार्म जमा किए है, जबकि 39 किसानों ने सफेद तथा 31 किसानों ने गुलाबी फार्म जमा किए है।

No comments:

Post a Comment