AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 25 January 2019

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगेजसवाड़ी के स्कूल में मध्यान्ह भोजन व आंनद उत्सव कार्यक्रम में भी होंगे शामिल

खण्डवा 25 जनवरी, 2019 - प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तथा खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट स्थानीय स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। 
          निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री सिलावट 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके बाद प्रभारी मंत्री श्री सिलावट प्रातः 11ः30 बजे से कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य , शिक्षा, विद्युत, सड़क, कृषि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व राजस्व विभाग सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट दोपहर 12ः30 बजे खण्डवा से ग्राम जसवाड़ी के लिए रवाना होंगे जहां दोपहर 12ः45 बजे से जसवाड़ी के स्कूल में आयोजित मध्याह्न भोजन कार्यक्रम एवं जिला स्तरीय आनंद उत्सव समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद प्रभारी मंत्री श्री सिलावट दोपहर 1ः15 बजे जसवाड़ी से रवाना होकर दोपहर 1ः30 बजे जिला चिकित्सालय पहुंचेंगे जहां बैठक कक्ष एवं वन स्टाॅप सेंटर सखी कक्ष का लोकार्पण करेंगे। वन स्टाॅप सेंटर के प्रारंभ हो जाने से घरेलू हिंसा से पीड़िता महिलाओं व बालिकाओं को एक ही स्थान पर अस्थाई आश्रय, पुलिस डेस्क, विधिक सहायता चिकित्सा एवं काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। अपरान्ह 3 बजे प्रभारी मंत्री श्री सिलावट खण्डवा से प्रस्थान कर सायं 5ः30 बजे इंदौर पहुंचेगे।

No comments:

Post a Comment