AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 24 January 2019

आज मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

आज मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
निबंध, चित्रकला, वाद विवाद, स्लोगन प्रतियोगिताओं के विजेता होंगे पुरूस्कृत

खण्डवा 24 जनवरी, 2019 - प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर जिला मुख्यालय व मतदान केन्द्र स्तर पर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदान केन्द्र के अंतर्गत नवीन रजिस्टर्ड मतदाताओं को स्लोगन के साथ पहचान पत्र दिए जाएगें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देश दिए है कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 25 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के लिए सभी बूथ लेवल आॅफिसर को आवश्यक सुविधाएं, प्रशिक्षण, जानकारी दी जाए तथा युवा मतदाताओं, महिला मतदाताओं तथा स्वीप पाटनर्स, पंचायत, शैक्षणिक संस्थानों, मीडिया आदि की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। मतदाताओं को जागरूकता एवं मतदाता सूची में वोटर रजिस्ट्रेशन अधिकाधिक किए जाने के संबंध में विभिन्न कार्यवाही की जाना आवश्यक है।

No comments:

Post a Comment