AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 24 January 2019

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने केन्द्रीय विद्यालय का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने केन्द्रीय विद्यालय का किया निरीक्षण

खण्डवा 23 जनवरी, 2019 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने बुधवार को केन्द्रीय विद्यालय पहुंचकर कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के कर्मचारियों व शिक्षकों की सर्विस बुक, विद्यालय की केशबुक व अवकाश पंजी देखी। उन्होंने विद्यालय में शिकायत व सुझाव पुस्तिका रखवाने की सलाह प्राचार्य को दी तथा प्राप्त शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक भी ली। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में सलाह दी कि बच्चों को पुस्तकालय में प्रतिदिन एक घंटे बैठने की आदत विकसित की जाये ताकि वे ज्ञान अर्जन कर सके। उन्होंने सिविल सर्जन डाॅ.. ओ.पी. जुगतावत को विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के उत्कृष्ट विद्यालय में देश की जानी मानी एलेन कोचिंग की कक्षाएं वीडियो कान्फे्रंस के माध्यम से आयोजित हो रही है। उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों को भी इस कोचिंग में भेजने की सलाह प्राचार्य को दी। उन्होंने यातायात विभाग के सहयोग से विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए यातायात जागरूकता शिविर आयोजित करने के लिए भी कहा। बैठक में प्राचार्य ने बताया कि आगामी 14 व 15 फरवरी को विद्यालय में वार्षिक खेल दिवस व वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।  

No comments:

Post a Comment