AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 24 January 2019

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने विभिन्न ग्रामों का दौरा कर निर्माण कार्यो की समीक्षा की

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने विभिन्न ग्रामों का दौरा कर निर्माण कार्यो की समीक्षा की



खण्डवा 24 जनवरी, 2019 - कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने गुरूवार को पुनासा में अधिकारियों की बैठक लेकर निर्माण कार्यो की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। साथ ही विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में अब तक की प्रगति को भी परखा। उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत जामन्या में तालाब निर्माण का कार्य देखा। साथ ही ग्राम पंचायत अंजनिया में भी उन्होंने निर्माणाधीन तालाब निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम धमनगांव के हाई स्कूल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र सहित विभिन्न अधिकारी भी मौजूद थे।  
कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने जनपद कार्यालय पुनासा के सभाकक्ष मंे आयोजित पंचायत सचिवों व उपयंत्रियों की बैठक लेकर विकासखण्ड में संचालित ग्रामीण विकास के निर्माण कार्यो की विस्तार से समीक्षा की तथा एक-एक निर्माण कार्य पर चर्चा कर उसे पूर्ण करने के लिए समय सीमा में निर्धारित की और संबंधित उपयंत्री को निर्देष दिए कि निर्धारित समय सीमा में निर्माण कार्य आवष्यक रूप से पूर्ण करा दें अन्यथा उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने पूर्ण हो चुके कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने तथा पूर्ण निर्माण कार्यो के फोटो जिला पंचायत मंे प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र को ऐसे सरपंचों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देष दिए जिन्होंने  राषि आहरण के बाद भी निर्माण कार्य या तो प्रारंभ नहीं किया है या अधूरा छोड़ दिया है। उन्होंने ऐसे सरपंचों को पंचायत राज अधिनियम की धारा 40 व धारा 92 के तहत कारण बताओ नोटिस तत्काल जारी करने के निर्देष भी दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में पंच परमेष्वर, सांसद निधि, विधायक निधि, बीआरजीएफ योजना तथा रोजगार गारंटी योजना के तहत संचालित कार्यो की समीक्षा की।

No comments:

Post a Comment