AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 29 January 2019

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जनसुनवाई में सुनी समस्याएं

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जनसुनवाई में सुनी समस्याएं

खण्डवा 29 जनवरी, 2019 - शासन के निर्देषानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की समस्याएं सुनकर उनका शासकीय कार्यालयों में निराकरण किया जाता है। इसी क्रम में आज कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आए विभिन्न नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देष दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे। जनसुनवाई में खालवा निवासी बाबूलाल गढ़वाल ने कलेक्टर श्री गढ़पाले को आवेदन देकर बताया कि उसके पुत्र की मृत्यु गत दिनों सर्पदंश के कारण हो गई थी, अभी तक राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत कोई सहायता नही मिली है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जनपद पंचायत खालवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदक को पात्रतानुसार तत्काल सहायता दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एसडीएम हरसूद को इस मामले में हुई देरी के लिए दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। 
जनसुनवाई में पंधाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर निवासी पुंजन ने अपनी पत्नि के चर्मरोग के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की, जिस पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। इसी तरह सेंगवाल निवासी मोन्टू पटेल ने कलेक्टर श्री गढ़पाले को लोहारी से खिड़की ग्राम के बीच सड़क निर्माण की मांग की, जिस पर उन्होंने महाप्रबंधक ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण को कार्यवाही के निर्देश दिए। एक अन्य आवेदक हीना कोसर निवासी बुरहानपुर ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि अभी तक प्राप्त न होने की शिकायत की। इसी तरह ग्राम जामनिया सरसरी के नगराज बंजारा ने फसल ऋण माफी योजना के संबंध में शिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्री गढ़पाले ने उसे गुलाबी आवेदन भरने की सलाह दी। नहाल्दा पंचायत के ग्राम कोटवारा निवासी उषा बाई ने गांव में पेयजल समस्या के संबंध में कलेक्टर श्री गढ़पाले को अवगत कराया, जिस पर उन्होंने कार्यपालन यंत्री पीएचई को पेयजल व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा मोरधड़ निवासी उदय सिंह गौड़ ने कलेक्टर श्री गढ़पाले को विकलांग पेंशन के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर उन्होंने एसडीएम पंधाना को आवेदक की मदद करने के लिए कहा। 

No comments:

Post a Comment