AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 25 January 2019

मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें - कलेक्टर श्री गढ़पाले






खण्डवा 25 जनवरी, 2019 - राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को स्थानीय गौरीकुंज सभाग्रह में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिये। उन्होंने 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं को इस अवसर पर शुभकामनाएॅं दी। उन्होंने कहा कि हमें बिना किसी भय व लालच के निष्पक्ष रहकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा , उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह तारणेकर सहित विभिन्न अधिकारी व नये मतदाता मौजूद थे। इस अवसर पर नये मतदाताओं को इपिक कार्ड वितरित किये गये तथा सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।  
         कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का वाचन भी किया तथा उपस्थित नागरिकों को मतदाता दिवस संबंधी शपथ दिलाई। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के साथ साथ नये मतदाताओं ने माॅं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप जोषी ने किया। पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा ने इस अवसर पर कहा कि मतदाता दिवस नागरिकों को मतदाता के रूप में उनके अधिकारों के साथ साथ कत्र्तव्य की भी याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं में गत वर्षो में काफी जागृति आई है, दिनों दिन मतदान का प्रतिषत लगातार बढ़ना इस बात का प्रमाण है। उन्होंने मतदाताआंे से स्वतंत्र व निष्पक्ष रहकर बुद्धिमानी के साथ मतदान करने की अपील की। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नागेन्द्र ने इस अवसर पर कहा कि स्वीप गतिविधियों के प्रचार प्रसार से जिले में पिछले विधानसभा निर्वाचन 2013 की तुलना में विधानसभा निर्वाचन 2018 में मतदान का प्रतिशत लगभग 5 प्रतिशत बढ़ा है। 
नए मतदाताओं को दिए इपिक कार्ड
        कार्यक्रम में 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं को वोटर कार्ड वितरित किए गए। जिन विद्यार्थियों को ये कार्ड वितरित किए गए उनमें सोनल नरवरे, सोनाली नरवरे, पायल, चांदनी, आयुष शुक्ला, राहुल उपाध्याय, मोहित चैधरी, शिवेन्द्र, अनिमेष, संजय व शिवम शामिल है। 
सराहनीय कार्य करने वाले बी.एल.ओ. हुए सम्मानित
कार्यक्रम में विधानसभा निर्वाचन के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले बी.एल.ओ. को सम्मानित किया गया। इस दौरान जो बी.एल.ओ. सम्मानित हुए उनमें मांधाता विधानसभा क्षेत्र से बी.एल.ओ. श्री ब्रजेश यादव, श्री प्रकाश सविता, श्री जय प्रकाश मिश्रा, श्रमती अर्चना राणा, श्री सोनेलाल बर्मन को पुरूस्कृत किया। इसके अलावा हरसूद विधानसभा क्षेत्र के बी.एल.ओ. श्री महेश शुक्ला, श्री रमेश वाघे, श्री रामेश्वर मुजाल्दे, श्री रत्नेश साहू को पुरूस्कृत किया गया। खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के बी.एल.ओ. श्री राकेश सिक्लीकर, श्री असलम खान, श्रीमती मोनिका जाधम, श्री पंकज तिरोले, श्रीमती रेणु गोस्वामी को पुरूस्कृत किया गया। पंधाना विधानसभा क्षेत्र के बी.एल.ओ. श्री राकेश अत्रे , श्री हेमंत सोमानी, श्री अरूण गंगराड़े, डाॅ. शेख मूसा, श्री मोहनसिंह तंवर, श्री निलेश गुप्ता दीपाली दुबे, श्रीमती सीमा सिटोके को पुरूस्कृत किया।
प्रतियोगिताओं के विजेता हुए पुरूस्कृत
कार्यक्रम में स्कूल एवं काॅलेज के विद्यार्थियों के बीच आयोजित मतदाता जागरूकता से संबंधित वाद-विवाद प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। महाविद्यालय स्तर की वाद-विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में संबोधन करने वाले प्रथम स्थान पर पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय की कु. नंदनी, द्वितीय स्थान पर श्री नीलकण्ठेश्वर महाविद्यालय की कु. दिव्या चैरे एवं विपक्ष में प्रथम स्थान शिक्षा महाविद्यालय के श्री राकेश यादव एवं द्वितीय कु. संजना वर्मा रही। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु. निकिता इंदौरे एवं द्वितीय स्थान कु. विजया गुहा रही। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु. शिवानी राठौर एवं द्वितीय स्थान पर कु. भारती मालाकार रही। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु. शिवानी राठौर एवं द्वितीय स्थान पर कु. दीपाली यावतकर रही। 

No comments:

Post a Comment