AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 28 January 2019

फसल ऋण संबंधी शिकायतों के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

फसल ऋण संबंधी शिकायतों के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

खण्डवा 28 जनवरी, 2019 - प्रदेश सरकार द्वारा पिछले दिनों जय किसान फसल ऋण माफी योजना लागू की गई है। इस योजना के लिए किसानों से आवेदन लिए जा रहे है। फसल ऋण के संबंध में किसी अनियमितता की कोई शिकायत करना चाहे तो वह नियत्रंण कक्ष में कर सकता है। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने बताया कि शिकायतों के निराकरण के लिए स्थापित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 0733-2222715 है। यह कन्ट्रोल रूम उपायुक्त सहकारिता के कार्यालय में प्रातः 10 से सायं 6 बजे तक प्रतिदिन खुला रहेगा। इसका प्रभारी वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक श्री शिवनारायण लोमरे को बनाया गया है। इनके सहयोग के लिए अन्य सहकारी निरीक्षक श्री विवेक पिंपलीकर, उप अंकेक्षण श्री दिनेश गुप्ता नियुक्त किया गया है। कोई भी किसान फसल ऋण माफी योजना के संबंध में कोई भी शिकायत नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 0733-2222715 पर दर्ज करा सकता है। राज्य स्तर पर भी इस तरह का नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है , जिसका दूरभाष क्रमांक 0755-2551236 है। 

No comments:

Post a Comment