AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 24 January 2019

पुलिस अधीक्षक ने 13 फरार आरोपियों पर ईनाम घोषित किया

पुलिस अधीक्षक ने 13 फरार आरोपियों पर ईनाम घोषित किया

खण्डवा 24 जनवरी, 2019 - पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के कुल 13 आरोपियों पर ईनाम घोषित किया है। उन्होंने बताया कि थाना छैगांवमाखन क्षेत्र में संदेही अपराधी सुरेश पिता थानसिंह निवासी मिर्जापुर, राहुत पिता राधेश्याम भील निवासी ग्राम खजूरी, गोलू निवासी भोजाखेड़ी एवं पदमनगर थाना अंतर्गत संदेही अपराधी सिद्धार्थ पिता सुरेश निवासी सुदामानगरी खण्डवा पर 5-5 हजार रूपये का ईनाम देने की उद्घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो इन फरार आरोपियों को गिरफ्तार करायेगा या ऐसी सूचना देगा, जिससे ये आरोपी गिरफ्तार हो सके उसे यह पुरूस्कार दिया जायेगा। 
पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा ने बताया कि सिलोदा निवासी किशोरी के अपहरण मामले में अज्ञात आरोपी पर पुरूस्कार की राशि 5 हजार रू., इलाहाबाद उत्तर प्रदेश के ग्राम चलौसी निवासी बालिका के अपहरण मामले में मोघट थाने में दर्ज प्रकरण में अज्ञात आरोपी पर पुरूस्कार की राशि 5000 रू., इमलीपुरा निवासी युवक आबिद के अपहरण मामले में अज्ञात आरोपी पर 5 हजार रू., सिरपुर सिवनी मालवा निवासी 16 वर्षीय युवक के अपहरण मामले में अज्ञात आरोपी पर 5 हजार रू., खण्डवा निवासी मोहम्मद जाफर के अपहरण मामले में वांछित आरोपी पर 5 हजार रू., तलवड़िया निवासी 12 वर्षीय बालक के अपहरण मामले में वांछित आरोपी पर 5 हजार रू., हिन्दु बाल सेवा सदन खण्डवा निवासी बालिका के अपहरण मामले के अज्ञात आरोपी पर 5 हजार रू. का पुरूस्कार घोषित किया गया है। इसके अलावा संदेही आरोपी अजय पिता सुखराम कनाडे निवासी नागचून एवं संदेही आरोपी पिंटिया पिता देवीसिंह निवासी सिहाड़ा मोघटरोड पर 5-5 हजार रू. देने की उद्घोषणा की है। 
पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा ने बताया कि जो व्यक्ति इन फरार आरोपियों को गिरफ्तार करायेगा या ऐसी सूचना देंगे, जिससे ये आरोपी गिरफ्तार हो सकंे उसे यह पुरूस्कार दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस आरोपी की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा। ईनाम देने के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक खण्डवा का रहेगा। आरोपी के संबंध में कोई भी व्यक्ति, पुलिस कन्ट्रोल रूम खण्डवा के दूरभाष क्रमांक 0733-2222690, थाना छैगांवमाखन के दूरभाष क्रमांक 07320-247727, थाना पदमनगर के दूरभाष क्रमांक 0733- 2244131, थाना प्रभारी मोघटरोड के मोबाइल नम्बर 9826516909 पर सूचना दे सकता है।

No comments:

Post a Comment