AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 30 January 2019

जिले में 1 लाख से अधिक किसान जमा कर चुके है ऋण माफी योजना के आवेदन

जिले में 1 लाख से अधिक किसान जमा कर चुके है ऋण माफी योजना के आवेदन

खण्डवा 30 जनवरी, 2019 - ‘‘जय किसान फसल ऋण माफी य¨जना‘‘ के तहत किसानों के आवेदन जमा करने का कार्य 15 जनवरी से प्रारंभ हुआ था। अब तक जिले के लगभग 113588 किसान अपने कर्ज माफी के आवेदन-पत्र जमा करवा चुके है, जिनमें 74827 हरे फार्म , 27549 सफेद फार्म अ©र 11212 गुलाबी आवेदन-पत्र शामिल हैं। उप संचालक कृषि श्री आर एस गुप्ता ने बताया कि जिले में कर्ज माफी के जो आवेदन जमा करवाये श्री गुप्ता ने बताया कि जिन किसानों के बैंक खाते आधार से लिंक है उन्हें हरे फार्म जमा करना है, जिन किसानों के बैंक खाते आधार से नहीं जुड़े है उन्हें सफेद रंग के आवेदन- पत्र जमा कराने होंगे। किसानों की लिस्ट के बारे में अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए किसान को गुलाबी रंग वाला फार्म जमा कराना होगा। उप संचालक कृषि श्री गुप्ता ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कुल 110658 व शहरी क्षेत्र के 2930 किसान इस योजना के तहत फार्म भर चुके है। ग्रामीण क्षेत्र में अब तक 72871 हरे, 26839 सफेद, 10948 गुलाबी फार्म किसानों ने जमा कराये है। शहरी क्षेत्र में 1956 किसानों ने हरे फार्म, 710 किसानों ने सफेद फार्म तथा 264 किसानों ने गुलाबी फार्म जमा कराये है। 
       उप संचालक कृषि श्री गुप्ता ने बताया कि खण्डवा जनपद के ग्रामों में 9358 हरे फार्म, 4816 सफेद फार्म तथा 1582 गुलाबी फार्म सहित कुल 15756 फार्म अब तक जमा हो चुके है। इसी तरह पुनासा जनपद के ग्रामों में 12051 हरे फार्म, 3681 सफेद फार्म तथा 1761 गुलाबी फार्म सहित कुल 17499 फार्म अब तक जमा हो चुके है। पंधाना जनपद के ग्रामों में 16658 हरे फार्म, 5796 सफेद फार्म तथा 1772 गुलाबी फार्म सहित कुल 24226 फार्म अब तक जमा हो चुके है। छैंगावमाखन जनपद के ग्रामों में 11536 हरे फार्म, 4471 सफेद फार्म तथा 1532 गुलाबी फार्म सहित कुल 17539 फार्म अब तक जमा हो चुके है। हरसूद जनपद के ग्रामों में 7426 हरे फार्म, 1356 सफेद फार्म तथा 764 गुलाबी फार्म सहित कुल 9546 फार्म अब तक जमा हो चुके है। बलडी जनपद के ग्रामों में 3485 हरे फार्म, 619 सफेद फार्म तथा 438 गुलाबी फार्म सहित कुल 4542 फार्म अब तक जमा हो चुके है। खालवा जनपद के ग्रामों में 12357 हरे फार्म, 6100 सफेद फार्म तथा 3093 गुलाबी फार्म सहित कुल 21550 फार्म अब तक जमा हो चुके है। 
शहरी क्षेत्र में 2930 आवेदन हो चुके हैं जमा
       नगरी क्षेत्र में जमा कुल 2930 आवेदनों में से खण्डवा नगर निगम क्षेत्र में कुल 855 किसानों ने अपने फार्म जमा किए है, जिनमें 674 किसानों ने हरे फार्म जमा किए है, जबकि 136 किसानों ने सफेद तथा 45 किसानों ने गुलाबी फार्म जमा किए है। इसी तरह नगर परिषद मूंदी क्षेत्र में कुल 694 किसानों ने अपने फार्म जमा किए है, जिनमें 369 किसानों ने हरे फार्म जमा किए है, जबकि 235 किसानों ने सफेद तथा 90 किसानों ने गुलाबी फार्म जमा किए है। नगर परिषद ओंकारेश्वर क्षेत्र में कुल 75 किसानों ने अपने फार्म जमा किए है, जिनमें 54 किसानों ने हरे फार्म जमा किए है, जबकि 17 किसान ने सफेद तथा 4 किसान ने गुलाबी फार्म जमा किए है। नगर परिषद पंधाना क्षेत्र में कुल 707 किसानों ने अपने फार्म जमा किए है, जिनमें 334 किसानों ने हरे फार्म जमा किए है, जबकि 277 किसानों ने सफेद तथा 96 किसानों ने गुलाबी फार्म जमा किए है। नगर परिषद छनेरा क्षेत्र में कुल 599 किसानों ने अपने फार्म जमा किए है, जिनमें 525 किसानों ने हरे फार्म जमा किए है, जबकि 45 किसानों ने सफेद तथा 29 किसानों ने गुलाबी फार्म जमा किए है।

No comments:

Post a Comment