AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 28 January 2019

राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 28 जनवरी, 2019 - सभी राजस्व अधिकारी अपने मुख्यालय पर रहना सुनिष्चित करें तथा अपने क्षेत्र का अधिकाधिक दौरा करें। राजस्व विभाग संबंधी लंबित आवेदनों का निराकरण समय सीमा में किया जाये, इन आवेदनों के निराकरण के लिए जिले की सभी तहसीलों में राजस्व समस्या निवारण षिविर आयोजित किए जा रहे हंै। इन षिविरों की तारीख व स्थान का पहले से प्रचार प्रसार किया जाये ताकि ग्रामीणों को उनकी जानकारी रहे और अधिक से अधिक लोगों के आवेदनों का निराकरण इन षिविरों में हो सके। यह निर्देष कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। बैठक में एसडीएम पंधाना श्री आर.एस. बालौदिया, एसडीएम हरसूद श्री जगदीश मेहरा व अन्य राजस्व अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सीएम हेल्पलाइन में राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र तैयार करने व वितरण कराने के निर्देश दिए।  
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में सभी एसडीएम व तहसीलदारों को अपने क्षेत्र का अधिक से अधिक दौरा कर अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण करते रहने तथा अपने स्तर से अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं प्रगति की नियमित समीक्षा करने के निर्देष भी दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने गत वर्षो में मृत व्यक्तियों के लंबित फौती नामांतरण के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देष दिए। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को भू अर्जन के लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने के लिए कहा तथा सभी राजस्व अधिकारियों को आरसीएमएस साॅफ्टवेयर का अधिकतम उपयोग करने के निर्देष भी दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी अतिक्रमण जब प्रारंभ हो तभी उसे रोक दिया जाये तो बेहतर होगा। 

No comments:

Post a Comment