AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 24 January 2019

देश की आजादी से लेकर अब तक के लोकसभा चुनावों का लेखा-जोखा

विशेष लेख

गणतंत्र दिवस व राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर

देश की आजादी से लेकर अब तक के लोकसभा चुनावों का लेखा-जोखा

खण्डवा 24 जनवरी, 2019 - गणतंत्र दिवस एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पाठकों के लिए देश की आजादी से लेकर अब तक हुए लोकसभा चुनावों में खण्डवा संसदीय क्षेत्र की जानकारी प्रस्तुत है।
पहला लोकसभा निर्वाचन - 1951
         आजादी के बाद देश में पहली बार हुए लोकसभा चुनाव में 1951 में खण्डवा लोकसभा सीट संसदीय क्षेत्र ‘‘निमाड़‘‘ के नाम से जानी जाती थी। इस निर्वाचन में क्षेत्र में कुल मतदाता 387579 दर्ज थे, जिनमें से कुल 175023 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह कुल मतदान का प्रतिशत 45.16 रहा था। वर्ष 1951 के निर्वाचन में कुल 5 प्रत्याशी मैदान में थे। वर्ष 1951 में भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस के प्रत्याशी श्री बाबूलाल सूरजभान तिवारी ने भारतीय जनसंघ के प्रत्याशी श्री बद्रीनारायण गणपतराव को हराया था। विजयी प्रत्याशी श्री तिवारी को 83228 मत मिले थे, जो कि डाले गए मतों का कुल 47.55 प्रतिशत थे। हारे प्रत्याशी श्री बद्रीनारायण को कुल 35905 मत मिले। तीसरे स्थान पर श्री महेश दत्त मिश्रा रहे जिन्हें 34627 मिले। इसके अलावा चुनाव मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में श्री रमाशंकर जोशी को 12234 व श्री लक्ष्मीनारायण जिल्लीमल को 9029 मत मिले।  
दूसरा लोकसभा निर्वाचन - 1957
      देश में हुए दूसरे लोकसभा चुनाव में 1957 में खण्डवा लोकसभा सीट संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाता 384697 दर्ज थे, जिनमें से कुल 201869 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह कुल मतदान का प्रतिशत 52.47 रहा था। वर्ष 1957 के निर्वाचन में कुल 2 प्रत्याशी मैदान में थे। इस चुनाव में श्री बाबूलाल सूरजमणि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी विजय रहे। उन्होंने पीएसपी दल के श्री अनोखीलाल गणपत को हराया। विजयी प्रत्याशी श्री बाबूलाल सूरजमणि को कुल 127526 मत मिले थे, जो कि डाले गए मतों का कुल 63.17 प्रतिशत थे। हारे प्रत्याशी श्री अनोखीलाल को कुल 74343 मत मिले जो डाले गए कुल मतों का 36.83 प्रतिशत था। 
तीसरा लोकसभा निर्वाचन - 1962
      तीसरे लोकसभा चुनाव में 1962 में खण्डवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 449704 दर्ज थे, जिनमें से कुल 242140 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें से वैधमत 229722 थे। इस चुनाव में कुल 53.84 प्रतिशत मतदान हुआ था। वर्ष 1962 के निर्वाचन में कुल 4 प्रत्याशी मैदान में थे। इस चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस के प्रत्याशी श्री महेश दत्त ने जनसंघ के प्रत्याशी श्री कृष्णाराव को हराया था। विजयी प्रत्याशी श्री दत्त को 105889 मत मिले थे, जो कि डाले गए मतों का कुल 46.09 प्रतिशत थे। हारे प्रत्याशी श्री कृष्णाराव को कुल 56753 मत मिले जो डाले गए कुल मतों का 24.71 प्रतिशत था। तीसरे स्थान पर पीएसपी दल के श्री अनोखीलाल रहे, जिन्हें 47941 मिले। इसके अलावा एक अन्य निर्दलीय महिला प्रत्याशी श्रीमती अमृता बाई को 19139 मत मिले। 
चैथा लोकसभा निर्वाचन- 1967
     चैथे लोकसभा चुनाव में 1967 में खण्डवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 496852 दर्ज थे, जिनमें से कुल 309249 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें से वैधमत 290372 थे। इस चुनाव में कुल 62.24 प्रतिशत मतदान हुआ था। वर्ष 1967 के निर्वाचन में कुल 3 प्रत्याशी मैदान में थे। इस चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस के प्रत्याशी श्री जी दीक्षित ने भारतीय जनसंघ के प्रत्याशी श्री एम भट्ट को हराया था। विजयी प्रत्याशी श्री दीक्षित को 125236 मत मिले थे, जो कि डाले गए मतों का कुल 43.13 प्रतिशत थे। हारे प्रत्याशी श्री भट्ट को कुल 123538 मत मिले जो डाले गए कुल मतों का 42.54 प्रतिशत था। तीसरे स्थान पर पीएसपी दल के श्री एच रहमान रहे, जिन्हें 41598 मिले। 
पाॅंचवा लोकसभा निर्वाचन - 1971
       पाॅंचवा लोकसभा चुनाव में 1971 में खण्डवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 521637 दर्ज थे, जिनमें से कुल 296130 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें से वैधमत 278024 थे। इस चुनाव में कुल 56.77 प्रतिशत मतदान हुआ था। वर्ष 1971 के निर्वाचन में कुल 7 प्रत्याशी मैदान में थे। इस चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस के प्रत्याशी श्री ज्ञानचरण दीक्षित ने जनसंघ के प्रत्याशी श्री वीरेन्द्र कुमार आनंद को हराया था। विजयी प्रत्याशी श्री दीक्षित को 143124 मत मिले थे, जो कि डाले गए मतों का कुल 51.48 प्रतिशत थे। हारे प्रत्याशी श्री आनंद को कुल 102234 मत मिले जो डाले गए कुल मतों का 36.77 प्रतिशत था। तीसरे स्थान पर श्री आर.के. चारी रहे, जिन्हें 8242 मिले। इसके अलावा प्रत्याशी श्री रामेश्वर अग्निभोज को 7222 मत मिले , प्रत्याशी श्री अब्दुल रहमान फारूखी पीएसपी दल को कुल 5860 मत मिले , श्री नर्मदा प्रसाद उपाध्याय निर्दलीय प्रत्याशी को 5829 मत मिले, तथा प्रत्याशी श्री महेश मिश्रा को 5513 वोट मिले।

छठवाॅं लोकसभा निर्वाचन - 1977
       छठवाॅं लोकसभा चुनाव में 1977 में खण्डवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 524670 दर्ज थे, जिनमें से कुल 330516 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें से वैधमत 310039 थे। इस चुनाव में कुल 63 प्रतिशत मतदान हुआ था। वर्ष 1977 के निर्वाचन में कुल 2 प्रत्याशी मैदान में थे। इस चुनाव में भारतीय लोकदल के प्रत्याशी श्री परमानंद ठाकुर दास गोविंद जी वाला ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी श्री गंगाचरण दीक्षित को हराया था। विजयी प्रत्याशी श्री परमानंद को 182031 मत मिले थे, जो कि डाले गए मतों का कुल 58.71 प्रतिशत थे। हारे प्रत्याशी श्री दीक्षित को कुल 128008 मत मिले जो डाले गए कुल मतों का 41.29 प्रतिशत था। 
सातवाॅं लोकसभा निर्वाचन - 1980
        सातवां लोकसभा चुनाव में 1980 में खण्डवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 612411 दर्ज थे, जिनमें से कुल 389185 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें से वैधमत 377028 थे। इस चुनाव में कुल 63.55 प्रतिशत मतदान हुआ था। वर्ष 1980 के निर्वाचन में कुल 5 प्रत्याशी मैदान में थे। इस चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस के प्रत्याशी श्री ठाकुर शिवकुमार सिंह ने जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री कुशाभाऊ ठाकरे को हराया था। विजयी प्रत्याशी श्री  ठाकुर शिवकुमार सिंह को 199161 मत मिले थे, जो कि डाले गए मतों का कुल 52.82 प्रतिशत थे। हारे प्रत्याशी श्री कुशाभाउ ठाकरे को कुल 161805 मत मिले जो डाले गए कुल मतों का 42.92 प्रतिशत था। तीसरे स्थान पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (यू) के श्री श्याम बिलोहा रहे, जिन्हें 8814 मिले। इसके अलावा चुनाव मैदान में शामिल प्रत्याशी श्री रूपसिंह चैहान को 4904 मत मिले तथा प्रत्याशी श्री सुरेश गजानंद पाल निर्दलीय को कुल 2344 मत मिले। 
आठवाॅं लोकसभा निर्वाचन - 1984
         आठवां लोकसभा चुनाव में 1984 में खण्डवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 677218 दर्ज थे, जिनमें से कुल 439239 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें से वैधमत 422068 थे। इस चुनाव में कुल 64.86 प्रतिशत मतदान हुआ था। वर्ष 1984 के निर्वाचन में कुल 8 प्रत्याशी मैदान में थे। इस चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस के प्रत्याशी श्री कालीचरण रामरतन ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री आरिफ बेग को हराया था। विजयी प्रत्याशी श्री कालीचरण रामरतन को 239563 मत मिले थे, जो कि डाले गए मतों का कुल 56.76 प्रतिशत थे। हारे प्रत्याशी श्री आरिफ बेग को कुल 152093 मत मिले जो डाले गए कुल मतों का 36.04 प्रतिशत था। तीसरे स्थान पर जनता पार्टी के श्री मोहम्मद आसिफ रहे, जिन्हें 8565 मिले। इसके अलावा चुनाव मैदान में शामिल प्रत्याशी निर्दलीय श्री रमेश बाबूलाल को 7572 मत मिले। एक अन्य प्रत्याशी श्री सलाउद्दीन कुतुबुद्दीन को कुल 5003 मत मिले , श्री दलपतराव किटकुल निर्दलीय प्रत्याशी को 3610 मत मिले, निर्दलीय प्रत्याशी श्री बाबूलाल चैथमल को 3401 वोट मिले, तथा श्री श्रीपत यादव निर्दलीय प्रत्याशी को 2261 मत मिले।
नवाॅं लोकसभा निर्वाचन - 1989
        नवां लोकसभा चुनाव में 1989 में खण्डवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 868671 दर्ज थे, जिनमें से कुल 535120 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें से वैधमत 517463 थे। इस चुनाव में कुल 61.60 प्रतिशत मतदान हुआ था। वर्ष 1989 के निर्वाचन में कुल 6 प्रत्याशी मैदान में थे। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री अमृतलाल मन्नीभाई ने भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस के प्रत्याशी श्री कालीचरण सकरगाए को हराया था। विजयी प्रत्याशी श्री अमृतलाल को 225915 मत मिले थे, जो कि डाले गए मतों का कुल 43.66 प्रतिशत थे। हारे प्रत्याशी श्री कालीचरण सकरगाए को कुल 136718 मत मिले जो डाले गए कुल मतों का 26.42 प्रतिशत था। तीसरे स्थान पर निर्दलीय श्री ठाकुर शिवकुमार सिंह रहे, जिन्हें 133142 मिले जो डाले गए कुल मतों को 25.73 प्रतिशत था। इसके अलावा चुनाव मैदान में शामिल प्रत्याशी निर्दलीय श्री रमेश चन्द्र को 12598 मत मिले। एक अन्य प्रत्याशी श्री महेन्द्र कुमार निर्दलीय को कुल 5038 मत मिले। इसी तरह श्री विनोद कुमार निर्दलीय प्रत्याशी को 4052 मत मिले। 
दसवां लोकसभा निर्वाचन - 1991
          दसवां लोकसभा चुनाव में 1991 में खण्डवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 885618 दर्ज थे, जिनमें से कुल 472516 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें से वैधमत 462693 थे। इस चुनाव में कुल 53.35 प्रतिशत मतदान हुआ था। वर्ष 1991 के निर्वाचन में कुल 7 प्रत्याशी मैदान में थे। इस चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस के प्रत्याशी श्री महेन्द्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री अमृतलाल तारवाला मन्नी भाई को हराया था। विजयी प्रत्याशी श्री महेन्द्र सिंह को 230142 मत मिले थे, जो कि डाले गए मतों का कुल 49.74 प्रतिशत थे। हारे प्रत्याशी श्री अमृत तारवाला को कुल 213367 मत मिले जो डाले गए कुल मतों का 46.11 प्रतिशत था। तीसरे स्थान पर निर्दलीय श्री अशोक रहे, जिन्हें 6737 मत मिले। इसके अलावा चुनाव मैदान में शामिल जनता दल प्रत्याशी श्री बाला बेग को 6716 मत मिले। एक अन्य प्रत्याशी श्री मिलंद किरताने निर्दलीय को कुल 2413 मत मिले। इसी तरह श्री संतोष चैहान जनता पार्टी को 1709 मत मिले, जबकि एक अन्य प्रत्याशी श्री रमेश चंद चैरे को 1609 वोट मिले। 
ग्यारवीं लोकसभा निर्वाचन - 1996
        ग्यारवीं लोकसभा चुनाव में 1996 में खण्डवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1050533 दर्ज थे, जिनमें से कुल 589011 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें से वैधमत 572606 थे। इस चुनाव में कुल 56.07 प्रतिशत मतदान हुआ था। वर्ष 1996 के निर्वाचन में कुल 20 प्रत्याशी मैदान में थे। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री नंदकुमार सिंह चैहान ने भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस के प्रत्याशी श्री ठाकुर शिवकुमार सिंह को हराया था। विजयी प्रत्याशी श्री नंदकुमार सिंह चैहान को 289099 मत मिले थे, जो कि डाले गए मतों का कुल 50.49 प्रतिशत थे। हारे प्रत्याशी श्री ठाकुर शिवकुमार सिंह को कुल 194749 मत मिले जो डाले गए कुल मतों का 34.01 प्रतिशत था। इसके अलावा अन्य प्रत्याशियों में श्री सलीम पटेल को 50972, श्री घनश्याम चैधरी बहुजन समाज पार्टी को 5361, श्री मोहम्मद आसीफ खान को 5230, श्री परिक्षित सिंह चैहान को 4409, श्री राजेन्द्र पाराशर को 4296, श्री गोपाल कोतिक को 3626, श्री नंदकिशोर राधाकृष्ण को 2307, श्री मिलंद किरताने को 2119, श्री हरिराम धन्नालाल को 2022, श्री अशोक बिहारीलाल को 1783, श्री सरदार भीमानायक को 1322, श्री किशोर गुप्ता को 1249, श्री गणेश गोपीकिशन को 1200, श्री शेख बाबू शेख रहमान को 828, श्री सुशाह पाटीदार को 691, श्री रियाज हाशमीन को 618, श्रीमती अणिमा गुरमीत सिंह को 422 तथा श्रीमती चांद मेहता को 293 मत मिलें। 
बारहवीं लोकसभा निर्वाचन - 1998
        बारहवीं लोकसभा चुनाव में 1998 में खण्डवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1050679 दर्ज थे, जिनमें से कुल 659265 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें से वैधमत 645501 थे। इस चुनाव में कुल 62.75 प्रतिशत मतदान हुआ था। वर्ष 1998 के निर्वाचन में कुल 6 प्रत्याशी मैदान में थे। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री नंदकुमार सिंह चैहान ने भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस के प्रत्याशी श्री ठाकुर महेन्द्र कुमार सिंह को हराया था। विजयी प्रत्याशी श्री नंदकुमार सिंह चैहान को 334340 मत मिले थे, जो कि डाले गए मतों का कुल 51.80 प्रतिशत थे। हारे प्रत्याशी श्री ठाकुर महेन्द्र कुमार सिंह को कुल 289820 मत मिले जो डाले गए कुल मतों का 44.90 प्रतिशत था। इसके अलावा अन्य प्रत्याशियों में श्री न्याज मलीक बहुजन समाज पार्टी को 12456, श्री सुरेन्द्र कुमार को 3593, श्रीमती शिला जोशी को 2718, श्री नवीन नागर को 2574 वोट मिले। 
तेरहवीं लोकसभा निर्वाचन - 1999
      तेरहवीं लोकसभा चुनाव में 1999 में खण्डवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1110180 दर्ज थे, जिनमें से कुल 631109 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें से वैधमत 620707 थे। इस चुनाव में कुल 56.85 प्रतिशत मतदान हुआ था। वर्ष 1999 के निर्वाचन में कुल 8 प्रत्याशी मैदान में थे। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री नंदकुमार सिंह चैहान ने भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस के प्रत्याशी श्री तनवंत सिंह कीर को हराया था। विजयी प्रत्याशी श्री नंदकुमार सिंह चैहान को 364161 मत मिले थे, जो कि डाले गए मतों का कुल 58.67 प्रतिशत थे। हारे प्रत्याशी श्री तनवंत सिंह को कुल 238058 मत मिले जो डाले गए कुल मतों का 38.35 प्रतिशत था। इसके अलावा अन्य प्रत्याशियों में एनसीपी के प्रत्याशी श्री अजीम खान को 6810, बहुजन समाज पार्टी के श्री मोहम्मद युसुफ को 5062, निर्दलीय श्री दादा साहब बामनराव को 2679, श्री कुंवर महेन्द्र सिंह भदौरिया समाजवादी पार्टी को 1815, श्री पंकज त्रिपाठी को 1637, श्री राजेश तपाडिया को 485 वोट मिले।
चैदहवीं लोकसभा निर्वाचन - 2004
       चैदहवीं लोकसभा चुनाव में 2004 में खण्डवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 605295 मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें से डाक मत पत्र का 196 मतदाताओं ने उपयोग किया। इस चुनाव में कुल 4 प्रत्याशी मैदान में थे। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री नंदकुमार सिंह चैहान ने भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस के प्रत्याशी श्री अमिताभ मण्डलोई को हराया था। विजयी प्रत्याशी श्री नंदकुमार सिंह चैहान को 336724 मत मिले थे। हारे प्रत्याशी श्री मण्डलोई को कुल 233987 मत मिले। इसके अलावा अन्य प्रत्याशियों में श्री उत्तम साल्वे को 13645, श्री रामगोपाल यादव को 12592, श्रीमती सोनिया शर्मा 8347 वोट मिले। 
पन्द्रहवीं लोकसभा निर्वाचन - 2009
    पन्द्रहवीं लोकसभा चुनाव 2009 में खण्डवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 812414 मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें से डाक मत पत्र का 533 मतदाताओं ने उपयोग किया। इस चुनाव में कुल 13 प्रत्याशी मैदान में थे। इस चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस के प्रत्याशी श्री अरूण यादव ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री नंदकुमार सिंह चैहान को हराया था। विजयी प्रत्याशी श्री यादव को 394241 मत मिले थे। हारे प्रत्याशी श्री चैहान को कुल 345160 मत मिले। इसके अलावा अन्य प्रत्याशियों में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के श्री हाजी जाकिर हुसैन को 18729, बहुजन समाज पार्टी के श्री दादा साहब सासने को 9029, नर्गिस मौसी को 1195, श्री हाजी नूरउल्लाह को 1181, श्री मोहन ओझा को 1481, श्री हबीब शुरूर को 1529, श्री अब्दुल गफूर को 1499, श्री नाथू सिंह चैहान को 2206, श्री नहार सिंह भाई को 6756, श्री रवीन्द्र लाल पारे को 5692, श्री बाबा अब्दुल हमीद को 23716 वोट मिले। 
सौलहवीं लोकसभा निर्वाचन 2014
        सौलहवीं लोकसभा चुनाव 2014 में खण्डवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1257327 मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें से डाक मत पत्र का 1731 मतदाताओं ने उपयोग किया। इस चुनाव में कुल 14 प्रत्याशी मैदान में थे। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री नंदकुमार सिंह चैहान ने भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस के प्रत्याशी श्री अरूण यादव को हराया था। विजयी प्रत्याशी श्री नंदकुमार सिंह चैहान को 717357 मत मिले थे। हारे प्रत्याशी श्री अरूण यादव को कुल 457643 मत मिले। इसके अलावा अन्य प्रत्याशियों में बहुजन समाज पार्टी के श्री संजय सोलंकी को 13651, श्री आलोक अग्रवाल आम आदमी पार्टी को 16799, श्री इसमा उद्दीन को 1134, श्री जियाउद्दीन को 1075, श्री भैयालाल उईके को 1208,डाॅ . रमेश सिंह सोलंकी को 1235, श्री विनोद कुमार को 1783, श्री सरिफ राजगीर को 2255, श्री काशीनाथ उपाध्याय को 2429, श्री नंदलाल सिंह चैहान भैया को 5307, श्री नंदलाल सिंह चैहान को 6226, श्री बाबा अब्दुल हमीद को 12036 तथा नोटा को 17149 वोट मिले। 

आलेख- बृजेन्द्र शर्मा, जनसम्पर्क अधिकारी,  जिला - खण्डवा (म.प्र.)

No comments:

Post a Comment