AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 28 January 2019

सभी अधिकारी आपसी समन्वय से जिले के विकास के लिए कार्य करें

सभी अधिकारी आपसी समन्वय से जिले के विकास के लिए कार्य करें
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

खण्डवा 26 जनवरी, 2019 - प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तथा खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने जिले के अधिकारियों से कहा है कि वे सभी आपसी समन्वय बनाकर जिले के विकास के लिए कार्य करें। उन्होंने यह बात शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक में कही। उन्होंने बैठक में कहा कि खण्डवा शहर को रिंग रोड व बायपास की सौगात शीघ्र ही मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए आगामी 9 फरवरी को होने वाली जिला योजना समिति की बैठक में विधिवत कार्यवाही की जायेगी। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने नया एवं पुराना दोनों बस स्टेण्ड से बसों का संचालन पूर्वानुसार करने के निर्देश भी बैठक में दिए। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने इस अवसर पर कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नए बस स्टेण्ड से इंदौर, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर की ओर जाने वाली बसों का संचालन किया जा रहा है। जबकि पुराने बस स्टेण्ड से हरसूद, खालवा, अमरावती, हरदा, होशंगाबाद,  सहित विभिन्न नगरों को जाने वाली बसो का संचालन किया जा रहा है। बैठक में मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि आगामी 9 फरवरी को जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें जिले की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर जिले के विकास को गति दी जायेगी। उन्होंने कहा कि जय किसान ऋण माफी योजना के तहत आवेदन जमा कराने का कार्य आज शाम तक पूरा करें। बैठक में उन्होंने कहा कि फसल ऋण माफी योजना के आवेदन सभी से लें तथा उनकी पूरी जांच कराकर ही पात्रतानुसार किसानों को योजना का लाभ दिलाये। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा को निर्देश दिए कि जिले को अवैध शराब व सट्टे की समस्या से मुक्ति दिलायें। उन्होंने अधीक्षक यंत्री विद्युत कम्पनी को निर्देश दिए कि ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य अधिकतम 3 दिन में किया जाये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श आचरण संहिता लगने से पूर्व सभी स्वीकृत कार्य हर हाल में पूरा कर दें। 

No comments:

Post a Comment