AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 22 January 2019

90 हजार से अधिक किसान जमा कर चुके है फसल ऋण माफी योजना के आवेदन

90 हजार से अधिक किसान जमा कर चुके है फसल ऋण माफी योजना के आवेदन

खण्डवा 22 जनवरी, 2019 - जय किसान फसल ऋण माफी य¨जना के तहत किसानों के आवेदन जमा करने का कार्य 15 जनवरी से प्रारंभ हुआ था। अब तक जिले के लगभग 90998 किसान अपने कर्ज माफी के आवेदन-पत्र जमा करवा चुके है, जिनमें ग्रामीण क्षेत्र के 88921 व शहरी क्षेत्र के 2077 किसान शामिल है। ग्रामीण क्षेत्र में 63406 हरे, 19577 सफेद, 5938 गुलाबी फार्म किसानों ने जमा कराये है। शहरी क्षेत्र में 1488 किसानों ने हरे फार्म, 439 किसानों ने सफेद फार्म तथा 150 किसानों ने गुलाबी फार्म जमा कराये है। 
उप संचालक कृषि श्री आर एस गुप्ता ने बताया कि जिले में कर्ज माफी के जो आवेदन जमा करवाये उनमें 64894 हरे फार्म , 20016 सफेद फार्म अ©र 6088 गुलाबी आवेदन-पत्र शामिल हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि जिन किसानों के बैंक खाते आधार से लिंक है उन्हें हरे फार्म जमा करना है, जिन किसानों के बैंक खाते आधार से नहीं जुड़े है उन्हें सफेद रंग के आवेदन- पत्र जमा कराने होंगे। किसानों की लिस्ट के बारे में अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए किसान को गुलाबी रंग वाला फार्म जमा कराना होगा। उन्होंने बताया कि खण्डवा जनपद के ग्रामों में 8051 हरे फार्म, 3748 सफेद फार्म तथा 911 गुलाबी फार्म सहित कुल 12710 फार्म अब तक जमा हो चुके है। 
इसी तरह पुनासा जनपद के ग्रामों में 10779 हरे फार्म, 2863 सफेद फार्म तथा 898 गुलाबी फार्म सहित कुल 14540 फार्म अब तक जमा हो चुके है। पंधाना जनपद के ग्रामों में 15205 हरे फार्म, 4865 सफेद फार्म तथा 1263 गुलाबी फार्म सहित कुल 21333 फार्म अब तक जमा हो चुके है। छैंगावमाखन जनपद के ग्रामों में 9673 हरे फार्म, 2634 सफेद फार्म तथा 521 गुलाबी फार्म सहित कुल 12828 फार्म अब तक जमा हो चुके है। हरसूद जनपद के ग्रामों में 6361 हरे फार्म, 751 सफेद फार्म तथा 334 गुलाबी फार्म सहित कुल 7446 फार्म अब तक जमा हो चुके है। बलडी जनपद के ग्रामों में 3210 हरे फार्म, 536 सफेद फार्म तथा 242 गुलाबी फार्म सहित कुल 3988 फार्म अब तक जमा हो चुके है। खालवा जनपद के ग्रामों में 10127 हरे फार्म, 4180 सफेद फार्म तथा 1769 गुलाबी फार्म सहित कुल 16076 फार्म अब तक जमा हो चुके है। 
शहरी क्षेत्र में 2077 आवेदन हो चुके हैं जमा
नगरी क्षेत्र में जमा कुल 2077 फार्म जमा हुए है, जिनमें से 1488 किसानों ने हरे फार्म, 439 किसानों ने सफेद फार्म तथा 150 किसानों ने गुलाबी फार्म जमा कराये है। इनमें खण्डवा नगर निगम क्षेत्र में कुल 465 किसानों ने अपने फार्म जमा किए है, जिनमें 407 किसानों ने हरे फार्म जमा किए है, जबकि 35 किसानों ने सफेद तथा 23 किसानों ने गुलाबी फार्म जमा किए है। इसी तरह नगर परिषद मूंदी क्षेत्र में कुल 534 किसानों ने अपने फार्म जमा किए है, जिनमें 325 किसानों ने हरे फार्म जमा किए है, जबकि 164 किसानों ने सफेद तथा 45 किसानों ने गुलाबी फार्म जमा किए है। नगर परिषद ओंकारेश्वर क्षेत्र में कुल 48 किसानों ने अपने फार्म जमा किए है, जिनमें 43 किसानों ने हरे फार्म जमा किए है, जबकि 2 किसान ने सफेद तथा 3 किसान ने गुलाबी फार्म जमा किए है। नगर परिषद पंधाना क्षेत्र में कुल 539 किसानों ने अपने फार्म जमा किए है, जिनमें 269 किसानों ने हरे फार्म जमा किए है, जबकि 207 किसानों ने सफेद तथा 63 किसानों ने गुलाबी फार्म जमा किए है। नगर परिषद छनेरा क्षेत्र में कुल 491 किसानों ने अपने फार्म जमा किए है, जिनमें 444 किसानों ने हरे फार्म जमा किए है, जबकि 31 किसानों ने सफेद तथा 16 किसानों ने गुलाबी फार्म जमा किए है।

No comments:

Post a Comment