AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 26 January 2019

आनंद उत्सव समापन कार्यक्रम में शामिल हुए प्रभारी मंत्री श्री सिलावट

आनंद उत्सव समापन कार्यक्रम में शामिल हुए प्रभारी मंत्री श्री सिलावट
जसवाड़ी में बच्चों के साथ बैठ कर भोजन किया स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट ने


खण्डवा 26 जनवरी, 2019 - जिलेे में आनंद उत्सव के तहत पिछले कई दिनों से विभिन्न आयोजन हो रहे थे। आनंद उत्सव का समापन कार्यक्रम प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, जिला पंचायत सीईओ श्री डी.के. नागेन्द्र सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी सोच और लक्ष्य बहुत बड़ा बनाना चाहिए तथा सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ना चाहिए तभी सही आनंद की अनुभूति होगी। उन्होंने उपस्थित सभी नागरिकों से प्रदेश के विकास में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जसवाड़ी के विद्यालय में प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने स्कूली छात्राओं के साथ बैठकर मध्याहन भोजन किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ पौधरोपण भी किया।
प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों का 2 लाख रूपये तक का फसल ऋण सरकार गठन के कुछ ही घंटों में माफ करने का निर्णय लिया था। जय किसान ऋण माफी योजना के माध्यम से फसल ऋण माफी की कार्यवाही लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कन्या विवाह पर दी जाने वाली राशि बढ़ाकर 51 हजार रू. कर दी गई है। उन्होंने कहा कि वे खण्डवा के प्रभारी मंत्री होने के नाते जिले का नियमित रूप से दौरा करेंगे। मांधाता विधायक श्री पटेल ने इस अवसर पर आनंद उत्सव के लिए ग्रामीणों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के गठन से पूर्व हमारी पार्टी ने जो वचन पत्र बनाया था, उसके एक-एक वादे को सरकार पूरा करेगी। विधायक श्री वर्मा ने इस अवसर पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। 
उन्होंने आनंद उत्सव के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में विजेता विद्यार्थियों व ग्रामीणों को भी इस अवसर पर पुरूस्कृत किया। जिन लोगों को ये पुरूस्कार दिए गए है उनमें मोहन माली, प्रेमबाई पटेल, गुलाब चैहान, सुमन कुशवाह, कलाबाई, कृष्णा चैहान, रेशम चैहान, रामदयाल, गजेन्द्र , निलेश माली शामिल है। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप जोशी ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंशी ने किया। 

No comments:

Post a Comment