AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 24 January 2019

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये अंतिम दिन आज

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये अंतिम दिन आज

खण्डवा 24 जनवरी, 2019 - मतदाता सूची में नवीन नाम जोड़ने, पूर्व से दर्ज नामों में संशोधन, मृत या स्थान्तरित या डुप्लीकेट नामों को काटने और परिचय पत्र मे नाम पता सुधार हेतु आवेदन बीएलओ को जमा कराए जा सकते हैं। जिन लोगो का नाम  मतदाता सूची मे नही हैं या किसी कारणवश छूट गए है या डिलीट हो गए हैं वे लोग मतदाता सूची मे अपना नाम जुडवाने हेतु फोटो,एड्रेस प्रूफ,ऐज प्रूफ दस्तावेज के साथ फॉर्म 6 भरकर अपने निकटतम मतदान केन्द्र के बीएलओ को जमा करवा सकते हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अंतिम तिथि 25 जनवरी निर्धारित है।
      उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नागेन्द्र ने बताया कि जिन लोगो के परिचय पत्र पर नाम पता जन्म तारीख गलत हो वो लोग भी अपने परिचय पत्र पर नाम पता और जन्म तरीख सही करने हेतु फॉर्म 8 भर सकते हैं। जिन लोगो के नाम मतदाता सूची में गलत लिखे है अर्थात सूची में दर्ज कोई मतदाता मृत हो गया है या मतदान केंद्र से स्थायी रूप से बाहर चला गया है या एक से अधिक बार नाम लिखा है तो ऐसे मतदाताओं के गलत नाम डिलीट करने हेतु फॉर्म 7 में आपत्ति दी जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी तक अपने अपने मतदान केन्द्र पर जाकर बीएलओ से सम्पर्क करे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.क.े नागेंद्र ने बताया कि लोकसभा चुनाव के पूर्व मतदाता सूची में नाम जुडवाने, संशोधन करवाने या कटवाने का यह अंतिम अवसर है। हमारा ध्येय है कि 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले एवं मतदान केंद्र के क्षेत्र में 6 माह का सामान्य निवास करने वाले हर युवा, पुरुष,महिला मतदाता का नाम उस मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में जुड़ जाए।

No comments:

Post a Comment