AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 31 May 2018

दिनांक 01 जून 2018 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र करतनें......













































आज से मनाया जाएगा प्रतिष्ठान पंजीयन पखवाड़ा

आज से मनाया जाएगा प्रतिष्ठान पंजीयन पखवाड़ा 

खण्डवा 31 मई, 2018 - राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना में अप्रेंटिसशिप पोर्टल ूूू.ंचचतमदजपबमेीपच.हवअ.पद पर प्रतिष्ठानों को पंजीबद्ध करने के लिये एक जून से 15 जून तक पंजीयन पखवाड़ा मनाया जायेगा। पोर्टल में पंजीयन के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिये जिले की नोड़ल आईटीआई से सम्पर्क किया जा सकता है। प्रतिष्ठानों को पंजीयन के बाद स्वतरू आईटीआई अर्द्धकुशल मेनपॉवर उपलब्ध होगा। प्रतिष्ठान द्वारा शिक्षुता प्रशिक्षण देने के साथ ही शिक्षु को श्रम विभाग द्वारा निर्धारित वृत्ति का भुगतान भी किया जायेगा। भारत सरकार द्वारा नियुक्ताओं को प्रति शिक्षु निर्धारित वृत्ति का 25 प्रतिशत अथवा 1500 रूपये प्रति माह, जो भी कम हो, प्रतिपूर्ति के रूप में दिया जायेगा। जो प्रशिक्षु किसी औपचारिक प्रशिक्षण के बिना शिक्षुता प्रशिक्षण के लिये सीधे जाते हैं, उन्हें बुनियादी प्रशिक्षण की लागत की प्रतिपूर्ति 500 घंटे/ 3 महीने के लिये 7500 रूपये की दर से की जायेगी। यह राशि भारत सरकार द्वारा बुनियादी प्रशिक्षण प्रदाता को दी जायेगी। 

शिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने खेड़ी कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की

शिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने खेड़ी कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की

खण्डवा 31 मई, 2018 - खेड़ी में आगामी 1 जून को असंगठित मजदूर एवं तेदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान होंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक में की और कार्यक्रम को बेहतर तरीके से सम्पन्न कराने के लिए निर्देष दिए। बैठक में कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने सहित लोक निर्माण, विद्युत कम्पनी, वन विभाग, जल संसाधन, परिवहन, आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला अधिकारी मौजूद थे। षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने कार्यक्रम में आने वाले हितग्राहियों के लिए पेयजल व्यवस्था व अस्थाई शौचालय निर्माण कराने तथा कार्यक्रम स्थल पर उपचार हेतु चिकित्सा षिविर आयोजित करने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिए। 
शिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने इस दौरान बतााया कि प्रदेष के दो विकासखण्ड खालवा एवं श्योपुर के पिछड़े आदिवासी बहुल होने के कारण प्रदेष सरकार ने यहां के आदिवासी परिवारों को 10 रूपये किलो दर पर तुअर की दाल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ भी आगामी 1 जून को आदिवासी परिवारों को मुख्यमंत्री जी के हाथो दाल के पैकेट वितरित कराकर कराया जायें। शिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने बताया कि दो वातानुकुलित एम्बूलेंस भी गुलाई व रोषनी के अस्पतालों के लिए स्वीकृत हुई है, उनका लोकार्पण भी मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के हाथों कराने के निर्देष स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. शाह को आष्वस्त किया कि आगामी 1 जून को खेड़ी मंे मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम को श्रेष्ठतम व गरिमामयी तरीके से सम्पन्न किया जायेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आवष्यक व्यवस्थाएं की जा रही है और प्रयास किया जायेगा कि जिले के अधिकाधिक हितग्राही इस सम्मेलन में उपस्थित होकर लाभान्वित हो। 

तीर्थदर्षन योजना के तहत 2 जून की अमृतसर व 8 जून की अजमेर यात्रा स्थगित

तीर्थदर्षन योजना के तहत 2 जून की अमृतसर व 8 जून की अजमेर यात्रा स्थगित

खण्डवा 31 मई, 2018 - प्रदेष सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री तीर्थदर्षन योजना के तहत आगामी 2 जून को अमृतसर तथा 8 जून को अजमेर के लिए विषेष रेलगाड़ी खण्डवा के वृद्धजनों को लेकर जाने वाली थी, अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई। कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि यात्रा की प्रस्थान की आगामी तिथि से पृथक से अवगत कराया जायेगा। 

13 जून को श्रवणबेलगोला के लिए यात्रा होगी रवाना, 2 जून तक आवेदन जमा करें

13 जून को श्रवणबेलगोला के लिए यात्रा होगी रवाना, 2 जून तक आवेदन जमा करें

खण्डवा 31 मई, 2018 - प्रदेष सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री तीर्थदर्षन योजना के तहत आगामी 13 जून को जिले के वरिष्ठ नागरिक श्रवणबेलागोला यात्रा पर जायेंगे। इसके लिए इच्छुक वृद्धजन अपने आवेदन निकटतम नगरीय निकाय अथवा जनपद पंचायत कार्यालय में 2 जून तक जमा करा सकते है। आवेदक की आयु 60 वर्ष से कम नही होनी चाहिए तथा आवेदक आयकर दाता भी नही होना चाहिए एवं उसने पूर्व मंे इस योजना का लाभ नही लिया हो। आवेदन के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न करना होगी। 

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जनजागृति रैली सम्पन्न

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जनजागृति रैली सम्पन्न

खण्डवा 31 मई, 2018 - विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर गुरूवार को जिला चिकित्सालय परिसर खण्डवा से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खंडेलवाल ने जनजागृति रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में नर्सिंग छात्राएं, स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित थे। रैली जिला अस्पताल परिसर से प्रारंभ होकर नगर निगम चौराहा, घंटाघर, बस स्टेण्ड एवं मछली बाजार, जलेबी चौक से होते हुए जिला चिकित्सालय परिसर में सम्पन्न हुई ।

उत्कृष्ट छात्रावास में प्रवेष हेतु आवेदन 5 जून तक आंमत्रित

उत्कृष्ट छात्रावास में प्रवेष हेतु आवेदन 5 जून तक आंमत्रित 

खण्डवा 31 मई, 2018 - आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित उत्कृष्ट बालक व कन्या षिक्षा केन्द्र छात्रावासों में खंडवा, पटाजन, खालवा एवं आषापुर के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र व छात्राओं को कक्षा 9 वी में प्रवेष हेतु आवेदन 5 जून तक जमा किये जायेगे। सहायक आयुक्त  जनजातीय कार्य विभाग श्री निलेष रघुवंषी ने बताया कि आवेदन पत्र जमा करने कि अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई कार्यवाही नही की जावेगी। जिन छात्र-छात्राओं ने कक्षा 8वी में 60 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त किये है, वे ही छात्र-छात्राऐें आवेदन प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि रिक्त सीट से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने की स्थिति में लिखित परीक्षा आयोजित की जावेगी। आवेदन पत्र उत्कृष्ट षिक्षा केन्द्र कन्या छात्रावास जेल रोड खंडवा एवं उत्कृष्ठ षिक्षा केन्द्र बालक, छात्रावास खंडवा सर्किट हाउस के पास एवं उत्कृष्ट कन्या छात्रावास पटाजन, बालक व कन्या छात्रावास खालवा, कन्या छात्रावास आषापुर में संबंधित छात्रावासों से कार्यालयीन समय में प्राप्त किये जा सकते है। साथ ही आगामी 10 जून को दोपहर 12 बजे परीक्षा आयोजित की जावेगी।         

असंगठित मजदूर व तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन आज खेड़ी में मुख्यमंत्री श्री चौहान होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

असंगठित मजदूर व तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन आज खेड़ी में
मुख्यमंत्री श्री चौहान होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
षिक्षा मंत्री डॉ. शाह, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस व प्रभारी मंत्री श्री जैन भी आयेंगे

खण्डवा 31 मई, 2018 - मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान 1 जून को जिले के खालवा विकासखण्ड के ग्राम खेड़ी आयेंगे तथा यहां आयोजित असंगठित मजदूर एवं तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेष के उर्जा मंत्री श्री पारस जैन करेंगे। कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, खण्डवा सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान, बैतूल सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे, मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा व पंधाना विधायक श्रीमती योगिता बोरकर भी मौजूद रहेंगी। यह कार्यक्रम आई.टी.आई. भवन के पास स्थित मैदान में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। 
        ठस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र व स्वीकृति पत्र वितरित किए जायेंगे। कार्यक्रम में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के पंजीयन कार्ड एवं लाभ हेतु 5 हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए जायेंगे। इसके अलावा तेन्दूपत्ता बोनस वितरण हेतु 5 हितग्राहियों को, खालवा ब्लॉक में गरीबों को रियायती दर पर तुअर की दाल वितरण योजना का शुभारंभ के लिए 5 हितग्राहियों को दाल के पैकेट वितरित किए जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान इस दौरान 5 हितग्राहियों को आवासीय पट्टो का वितरण करेंगे। साथ ही 7 हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टे वितरित करेंगे। इसके साथ ही 3 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र, सौभाग्य योजना के तहत 3 हितग्राहियों को, उज्ज्वला योजनांतर्गत गैस सिलेण्डर वितरण हेतु 3 हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए जायेंगे। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान खण्डवा जिले को देंगे करोड़ों रूपये की सौगात

मुख्यमंत्री श्री चौहान खण्डवा जिले को देंगे करोड़ों रूपये की सौगात
200 करोड़ रू. के निर्माण कार्यो का होगा षिलान्यास ,15.24 करोड़ रू. के कार्यो का होगा लोकार्पण

खण्डवा 31 मई, 2018 - मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान 1 जून को जिले के ग्राम खेड़ी आयेंगे तथा यहां आयोजित तेंदूपत्ता संग्राहक एवं श्रमिक सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शािमल होकर अनेको निर्माण कार्याे का लोकार्पण तथा षिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान इस दौरान मध्यप्रदेष ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई के तहत लगभग 155.53 लाख रूपये से निर्मित जामदड़ से मेड़ापानी मार्ग पर हाईलेवल ब्रिज के निर्माण का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा श्री चौहान जिन निर्माण कार्यो का लोकार्पण करेंगे उनमें 306.26 लाख रूपये के पटाजन से रन्हाई मार्ग पर हाईलेवल ब्रिज का निर्माण कार्य, लगभग 196.24 लाख रूपये से निर्मित दिदम्दा से ढोलगांव मार्ग पर हाईलेवल ब्रिज का निर्माण, 129.35 लाख रूपये से निर्मित पारगुलाई से बोरखेड़ा दिदम्दा मार्ग पर हाईलेवल ब्रिज का निर्माण एवं 329.76 लाख रूपये से निर्मित पिपल्या भावलिया से रोषनी मामाडोह मार्ग पर हाईलेवल ब्रिज के निर्माण कार्य का भी लोकार्पण होगा। इसके अलावा श्री चौहान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय खण्डवा के लिए लगभग 1 करोड़ रूपये लागत से निर्मित 50 सीटर कन्या छात्रावास का लोकार्पण करेंगे तथा आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा 143 लाख रूपये लागत से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन ग्राम झिंझरी का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री चौहान 1.66 करोड़ रूपये लागत से निर्मित कृषि उपज उपमण्डी छैगंावमाखन के नव निर्मित प्रागंण का लोकार्पण भी इस कार्यक्रम में करेंगे।
इन निर्माण कार्यो का होगा भूमिपूजन
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान जिन निर्माण कार्यो का भूमिपूजन कर शुभारंभ करेंगे उनमें जल संसाधन विभाग की लगभग 165 करोड़ रूपये से निर्मित होने वाली आंवलिया मध्यम परियोजना भी शामिल है जिसकी सिंचाई क्षमता 5000 हेक्टेयर है। इसके अलावा मुख्यमंत्री जी लगभग 233.98 लाख रूपये से निर्मित होने वाले अमोदा से टाडा मार्ग लम्बाई 3.50 कि.मी. के निर्माण कार्य , लगभग 151.42 लाख रूपये लागत से बनने वाले नाहरमल से नीमसेठी मार्ग के निर्माण कार्य जिसकी लम्बाई 3 कि.मी. , रू. 166.96 लाख लागत से चीराखान से उटावद मार्ग के निर्माण कार्य, 184.62 लाख रूपये से किल्लौद से गुरावां मार्ग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जायेगा, जिसकी लम्बाई 2.60 किमी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री चौहान लगभग 357.23 लाख रूपये से आबूद से चमाटी मार्ग का निर्माण कार्य, 369.61 लाख रूपये से अटूट भिकारी से जावर मार्ग,  180.89 लाख रूपये लागत केे कालमुखी से हीरापुर मार्ग, 186.46 लाख रूपये से देवला से टिटगांव मार्ग और लगभग 186.46 लाख रूपये लागत के लछौरा से सेमरूढ मार्ग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जायेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री चौहान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्य का शुभारंभ भी भूमिपूजन कर करेंगे। इन पेयजल योजनाओं में ग्राम गुलई वनग्राम खालवा के लिए 101.09 लाख , बगमार के लिए 115.02 लाख रूपये, टाकलीकला के लिए 116.32 और पामाखेड़ी के लिए 145.04 लाख रूपये शासन द्वारा स्वीकृत किए गए है। इसके अलावा मध्यप्रदेष ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई खण्डवा द्वारा लगभग 526.09 लाख रूपये से निर्मित होने वाले खण्डवा हरसूद मार्ग से खार मार्ग का भूमिपूजन भी किया जायेगा। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान का आज ग्राम खेड़ी में आगमन होगा

मुख्यमंत्री श्री चौहान का आज ग्राम खेड़ी में आगमन होगा

खण्डवा 31 मई, 2018 - प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान का 1 जून को जिले के खालवा विकासखण्ड के ग्राम खेड़ी आगमन होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रातः 11ः15 बजे हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे खण्डवा जिले के ग्राम खेड़ी आयेंगे, जहां मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना ‘‘संबल‘‘ के संबंध में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री श्री चौहान खेड़ी से हेलीकाप्टर द्वारा छिदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे।

दिनांक 31 मई 2018 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र करतनें......