AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 31 August 2014

5 सितम्बर को षिक्षक दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर शासकीय एवं नीधी शालाओं की बैठक सम्पन्न

5 सितम्बर को षिक्षक दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर शासकीय एवं नीधी शालाओं की बैठक सम्पन्न
--------
आयोजन को लेकर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने दिए आवष्यक दिषा निर्देष
--------
हर बच्चा, हर षिक्षक, हर छात्र सुने, प्रधानमंत्री जी का संदेष यही हमारा उद्देष्य - कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल
--------
गॉंव में सबसे बड़े स्कूल के प्राचार्य नोड्ल अधिकारी नियुक्त
--------
सभी आयोजन स्थल में ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारी भी रहे उपस्थित
--------
विषेष मध्याहन भोजन कि की जाए व्यवस्था
--------
जिला षिक्षा अधिकारी हर स्थल पर दो-दो षिक्षको की लगाए नामजद डूयूटी
--------
सभी बीईओ, बीआरसी, सोमवार तक रिव्यू कर प्रस्तुत करे जानकारी 

खण्डवा (31 अगस्त,2014) - रविवार को कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने आगामी 5 सितम्बर  को षिक्षक दिवस पर आयोजित होने वाले विषेष कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा जिले के प्रायवेट एवं षासकीय षालाआंे के प्राचार्यो से पृथक-पृथक बैठक आयोजित कर की। उन्होंने दोनों ही बैठकों में जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि षिक्षक दिवस के अवसर पर देष के प्रधानमंत्री सभी षिक्षकों और विद्यार्थीयों को एक साथ संबोधित करेंगे। इसलिए हमारा उद्देष्य यह है कि जिले का हर विद्यार्थी, हर षिक्षक, प्रधानमंत्री जी का संदेष सुने। 
इसके लिए तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने सभी प्रायवेट विद्यालयों द्वारा कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही उन्हें विद्यार्थीयों की बेहतर बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि आपके विद्यालय क्षेत्र के आसपास संचालित शासकीय शालाओं के विद्यार्थीयों को भी प्रधानमंत्री जी के संबोधन का सीधा प्रसारण सुनने के लिए व्यवस्था अनुरूप विद्यार्थीयों को बैठाने की बात कही। 
सबसे बड़े स्कूल के प्राचार्य होगंे नोड्ल ऑफिसर - इसी प्रकार दोपहर को 3 बजे कलेक्टर सभागृह में आयोजित शासकीय विद्यालयों के संकुल प्राचार्यो एव ंबीआरसी, और बीईओ से भी विकासखण्डवार कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने की जिसमें उन्होंने निर्देष देते हुए कहा कि गॉव में संचालित सबसे बड़े शासकीय स्कूल का प्राचार्य कार्यक्रम का नोड्ल ऑफिसर होगा।
इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने - 
सभी आयोजन स्थलों पर ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों की डूयूटी लगवाने के निर्देष सीईओ जिला पंचायत को दिए। 
वही प्रत्येक आयोजन स्थल पर दो-दो षिक्षकों की नामजद डूयूटी लगाने के निर्देष जिला षिक्षा अधिकारी को दिए। 
उन्होेंने साथ ही जिला षिक्षा अधिकारी को विषेष मध्याहन भोजन की व्यवस्था के निर्देष भी दिए।
उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिष्चित करें की आयोजन स्थल में छात्रों के पिने के पानी की व्यवस्था हो।
बैठने की संक्षिप्त व्यवस्था की जाए। जहॉं टीवी की व्यवस्था नही है, वहा स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य, सचिव और षिक्षक समन्वय स्थापित कर जिन ग्रामवासियों के यहॉं टीवी एवं डिस्क की व्यवस्था है वहा पर व्यवस्था कर छात्रों को कार्यक्रम दिखाना सुनिष्चित करें। 
ऐसे गॉव जहॉं पर बिजली आपूर्ति की व्यवस्था नही है वहा पर उन्हें चिन्हित कर उनकी सूची हमें उपलब्ध कराए। जिस पर हम पूर्व व्यवस्था कर सकें। 
वन ग्रामों में संबंधित षिक्षक चालू स्थिति में रेडियो की व्यवस्था भी सुनिष्चित करें बैठक में सीईओ जिला पंचायत अमित तोमर और सहायक कलेक्टर रजनी सिंह समेत षिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी भी उपस्थित थे। 
  क्रमांक/163/2014/1371/वर्मा

कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने छात्रवृत्ति वितरण एवं जाति प्रमाण पत्र के निर्माण की कि समीक्षा

कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने छात्रवृत्ति वितरण एवं जाति प्रमाण पत्र के निर्माण की कि समीक्षा
--------
छात्रृवत्ति वितरण में उदासीनता बरतने पर बीईओ बलड़ी के तत्काल प्रभाव से वेतनरोकने के दिए निर्देष
--------
जिला षिक्षा अधिकारी को भी कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीईओ, बीआरसी, और संकुल प्राचार्यो के खिलाफ कार्यवाही करने के दिए निर्देष
--------
कहा वेतनरोके या निलंबित करने की करे कार्यवाही
--------
जिनका छात्रवृत्ति भुगतान प्रतिषत कम उन पर भी कार्यवाही करने के दिए निर्देष
--------
जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आय प्रमाण पत्र समस्या नहीं
--------
षिक्षा विभाग की बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने दी जानकारी
--------
 जितने आवेदन दिए गए है उतने आवेदन लोकसेवा केन्द्र में कराए जमा
--------
गुणवत्ता सुधार की आवष्यकता छात्रों में ही नही षिक्षकों में भी



खण्डवा (31 अगस्त,2014) - रविवार को कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने षिक्षा विभाग की बैठक में छात्रवृत्ति वितरण एवं लोकसेवा गांरटी अधिनियम के अंतर्गत जिले में बनाए जाने वाले जाति प्रमाण पत्रों के कार्य की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम जिले में छात्रवृत्ति वितरण कार्य की संकुल वार समीक्षा करते हुए जिला षिक्षा अधिकारी को आगामी सात दिनों में संकुल वार अपडेट जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। 
बैठक में विकासखण्ड बलड़ी की छात्रवृत्ति वितरण के कार्य की समीक्षा करते हुए महज 2.96 प्रतिषत छात्रों को छात्रवृत्ति वितरित करने पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए बीईओ बलड़ी की तत्काल प्रभाव से वेतन रोकने के स्पष्ट निर्देष जिला षिक्षा अधिकारी को दिए। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि अभी आपके पास छात्रवृत्ति के फार्म रूके हुए है। जो की स्वीकृत है और उनका भुगतान अब तक लंबित है। तो ऐसी स्थिति में अब सख्त कार्यवाही की जाएगी। कार्य में लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले किसी भी अधिकारी कर्मचारी को नही बख्षा जाएगा।  
कहा वेतन रोके या निलंबित करने की करे कार्यवाही - बैठक में जाति प्रमाण पत्र एवं छात्रवृत्ति  वितरण कार्य की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने जिला षिक्षा अधिकारी को कार्य में लापरवाही बरतने वाले प्रत्येक स्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ सख्त अनुषासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ वेतन रोकने या निलंबित करने की कार्यवाही करें। छात्रवृत्ति वितरण के कार्य में जिन संकुल प्राचार्यो का भुगतान प्रतिषत कम है। उन पर भी कार्यवाही की जाए। 
जितने आवेदन दिए गए है, उतने आवेदन लोकसेवा केन्द्र में कराए जमा - बैठक के दौरान कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने जिले में लोकसेवा गांरटी अधिनियम के अंतर्गत बनाए जा रहे जाति प्रमाण पत्रों के कार्याे की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने आदेष देतेे हुए कहा कि प्रत्येक बीओ, बीआरसी को जितने जितने आवेदन पत्र दिए गए है। वह उतने आवेदन पत्र लोकसेवा केन्द्रों में जमा कराए इस संदर्भ में अधिक निर्देष देते हुए कहा कि - 
जाति प्रमाण पत्र निर्माण कार्य मंे आय प्रमाण पत्र समस्या नही है। इसके लिए सभी संबंधित एसडीएम को निर्देष दे दिए गए है। आय प्रमाण पत्र न होने पर एसडीएम आवेदन वापस नही करेंगेे। संकुल प्राचार्य आय को प्रमाणित कर सकते है।
साथ ही कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि यदि संबंधित बच्चें के घर में किसी का जाति प्रमाण पत्र पूर्व में जारी हुआ हो तो उसकी छायाप्रति आवेदन के साथ लगाए। 
अभी स्थिति खराब है जिले में जाति प्रमाण पत्र का कार्य धीमी गति से हो रहा है। अगर व्यवस्थाओं में सुधार नही आया तो दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
साथ ही उन्होंने सभी बीईओ, बीआरसी को अपवाद जैसे प्रकरणों को सामान्य समस्या न बनाने के स्पष्ट निर्देष भी उन्होंने दिए। 
गुणवत्ता सुधार की आवष्यकता छात्रों में ही नही षिक्षकों में भी - इसके साथ ही समीक्षा बैठक में षिक्षा के गुणवत्ता के विषय पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि षिक्षा के गुणवत्ता सुधार की आवष्यकता महज छात्रों में ही नही षिक्षकों में भी है। इसलिए सभी संबंधित षिक्षक यह सुनिष्चित कर ले की। जहॉ एक ही कक्षा में एक ही विषय में अधिकतर विद्यार्थी डी श्रेणी में आएगें। तो ऐसे संबंधित षिक्षक के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में उन्होंने सभी सीएसी, और पीएसी को भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करने के स्पष्ट निर्देष दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर भी उपस्थित थे। 
  क्रमांक/162/2014/1370/वर्मा

भारतीय वायु सेना में वायु सैनिक पदांे पर भर्ती हेतु ओरिएन्टेशन केम्प आयोजित

भारतीय वायु सेना में वायु सैनिक पदांे पर भर्ती हेतु ओरिएन्टेशन केम्प आयोजित 

खण्डवा (30 अगस्त,2014) - वायु सैनिक चयन केन्द्र भोपाल द्वारा भारतीय वायु सेना में वायु सैनिक ग्रुप एक्स तकनीकी पदों की भर्ती हेतु खण्डवा, बुरहानपुर, एवं हरदा जिले के अभ्यार्थियों के लिये 11 सितम्बर को भर्ती रैली , चयन हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे अभ्यार्थी गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी (न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक) विषयों के साथ 50 प्रतिशत अंको सहित हायर सेकेण्डरी परीक्षा या 03 वर्षीय पॉलिटेक्निक डिप्लोमा उत्तीर्ण हो, ऊॅंचाई कम से कम 152.5 से.मी. हो एवं आयु सीमा 01 जनवरी 1995 से 30 जून 1998 के मध्य हो पात्र है। खण्डवा, बुरहानपुर एवं हरदा जिले के उक्त योग्यताधारी आवेदकों के लिये जिला रोजगार कार्यालय खण्डवा द्वारा 3 सितम्बर को मोतीलाल नेहरू शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खण्डवा में एक दिवसीय ओरिएन्टेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वायु सैनिक चयन केन्द्र भोपाल के अधिकारी एवं अन्य प्रशिक्षकों द्वारा अभ्यर्थियों को मार्ग दर्शन दिया जाएगा।
      क्रमांक/161/2014/1369/वर्मा

कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने ममता रथ किया अवलोकन

कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने ममता रथ किया अवलोकन 



खण्डवा (30 अगस्त,2014) - कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने ममता रथ का अवलोकन किया । अब एक सितम्बर सेे सभी विकास खण्ड के ग्रामों में ममता रथ के माध्यम ग्रामीण जनता को  स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देकर जागरूकता करने के साथ ही आवश्यक अनुसार औषधि भी प्रदाय की जायेगी ।  फिल्म के माध्यम से स्वास्थ्य की संदेश एवं जानकारी दी जायेगी । 
स्वास्थ्य पर आधारित 12 व्यवहर परिवर्तन का संदेश ममता रथ से आडियो विडियो के माध्यम से प्रसारित एवं प्रदर्शित किया जाएगा ।  गर्भवती महिला का शीघ्र पंजीयन एवं प्रसव पूर्व जांच, आयरन गोली का सेवन, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिला की पहचान कर उच्च स्वास्थ्य संस्था तक पहुंचाना, एम.टी.पी. सुरक्षित गर्भपात, प्रसव उपरान्त देखभाल कराना ।  
पंचरत-शिशु स्वास्थ्य जन्म के तुरन्त बाद नवजात शिशु को स्तनपान कराना, उसकी देखभाल करना, नियमित टीकाकरण और दस्त प्रबंधन आदि ध्यान दिया जाना। 
प्रेरणा अभियान- परिवार कल्याण के अस्थायी निरोध ओरल पिल्स, कॉपर-टी व स्थायी साधनों में महिला पुरूष नसबंदी का उपयोग कर्ताओं में वृद्धि करना, दो बच्चों के बीच अंतर रखने एवं दो बच्चे ही अच्छे व बेटी बचाव का संदेश ग्रामीणों को दिया जायेगा। आस्था के तहत् कुष्ठ, मलेरिया, अंधत्व, क्षय रोगों की जानकारी व उनके बचाव के उपाय बताये जायेगे । तंरग के अंतर्गत किशोर किशोरी के स्वास्थ्य संबंधी चर्चा  कर बाल विवाह रोकना, आयरन की गोलियों का सेवन व स्वास्थ्य संबंधी समस्या संबंधी संवाद एवं परिचर्चा की जायेगी । 
   क्रमांक/160/2014/1368/वर्मा

राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का हर दिन खास होगा गतिविधियों का केलेण्डर जारी

राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का हर दिन खास होगा
गतिविधियों का केलेण्डर जारी

खण्डवा (30 अगस्त,2014) - राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का हर दिन खास होगा। पोषण आहार से जुड़े विभिन्न पहलु पर इस दौरान संबंधित को जानकारी दी जाएगी। एक से 7 सितम्बर तक चलने वाले इस अभियान का केलेण्डर जारी कर दिया गया है।
सप्ताह में होने वाली गतिविधियों के लिए आँगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है। सप्ताह के पहले दिन एक सितम्बर को लोहा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन ग्राम स्वास्थ्य  तदर्थ समिति, पोषण मित्र और पोषण सहयोगिनी के साथ संवाद होगा। इसमें आयरन के महत्व और किस-किस में यह पाया जाता है उसकी जानकारी दी जाएगी। दो सितम्बर को केल्शियम दिवस मनाया जाएगा। इस दिन किशोरी बालिकाओं के सखी-सहेली समूह को उनके जीवन में केल्शियम की जरूरत संबंधी जानकारी दी जाएगी।
सप्ताह का तीसरा दिन विटामिन दिवस होगा। इसमें सुपोषण अभियान के दौरान लगे शिविर में 6 माह के जिन बच्चों को सुपोषित बनाया गया था उन बच्चों के घर-घर जाकर इस बात का परीक्षण किया जाएगा कि उन्हें पूर्ववत विटामिनयुक्त भोजन मिल रहा है या नहीं। चौथे दिन 4 सितम्बर को एक वर्ष के बच्चों के घर-घर जाकर स्नेह शिविर में बताये गए अनुसार उन्हें पोषण आहार मिल रहा है या नहीं, की जानकारी ली जाएगी।
सप्ताह के पाँचवें दिन व्यंजन प्रतियोगिता होगी। इसे प्रोटीन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। बच्चों की माताओं को, खाने में क्या खाना चाहिए जिससे उन्हें और बच्चों को प्रोटीन मिले, की जानकारी दी जाएगी। छठवें दिन 6 सितम्बर को आयोडीन एवं संतुलित आहार दिवस होगा। इस दिन किशोर बालिकाओं के लिए संतुलित आहार थाली प्रतियोगिता होगी। इसमें खाने में आयोडीन नमक और संतुलित आहार के महत्व के बारे में बताया जाएगा। सात सितम्बर को जिंक दिवस होगा। इसमें ओ.आर.एस. घोल के बारे में जानकारी देने के साथ ही स्वस्थ किशोरी प्रतियोगिता होगी।
   क्रमांक/159/2014/1367/वर्मा

ग्रामीण युवतीयों एवं महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर

ग्रामीण युवतीयों एवं महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर

खण्डवा (30 अगस्त,2014) - स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा ग्रामीण युवतीयॉं एवं महिलाऐं जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन कर रही है। जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच हो , उनके लिए स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा संचालित संस्थान में 2 सितम्बर से 25 सितम्बर तक एनएचडीसी गेस्ट हाऊस में प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। महिलाओं को स्वालम्बी बनाने हेतु एवं अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से संस्थान द्वारा निःशुल्क आवासिय प्रशिक्षण ड्रेस सिलाई डिजाइनींग का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।
  इसी प्रकार इच्छुक युवतीयॉं एवं महिलाएॅं आ कर संस्थान में संपर्क कर सकते है। या सम्पर्क कर सकते है स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान , टेलीफोन नम्बर 0733-2227724 पर सम्पर्क कर सकते है।
     क्रमांक/158/2014/1366/वर्मा

शिक्षक दिवस पर आयोजित विशेष कार्यक्रम मंे जिले का हर विद्यार्थी हर विद्यालय हो शामिल

शिक्षक दिवस पर आयोजित विशेष कार्यक्रम मंे जिले का हर विद्यार्थी हर विद्यालय हो शामिल
तैयारियों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने दिए निर्देश
------
32 बड़े आयोजन स्थलों के एसडीएम को अवलोकन करने के भी दिए आदेश
------
ग्राम मास्टर प्लान पर सोमवार को दे प्रजेन्टेशन, पूणतः प्रमाण पत्र  एकत्र करने के लिए अभियान चलाने के डीपीओ को दिए निर्देश
------
नगर निगम को राजीव आवास बनाने के लिए चीरा खदान मंे जमीन बैठक में ही कि आवंटित
------
हर 15 दिनों में अपने क्षेत्र के रेड झोन चिन्हित आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करें तहसीलदार एवं सीईओ जनपद
------
राजस्व अधिकारियों एवं जनपद सीईओ की ली क्लास पूछा क्या है रेड झोन ?
और एमसीटीएस के बारे में बताए ?
------
कब तक बटेंगी 6 हजार पात्रता पर्ची ? बताए डीएसओ
------
सितम्बर में उच्च शिक्षा ऋण वितरण का लक्ष्य पूर्ण करे - एलडीएम को दिए निर्देेेश






खण्डवा (30 अगस्त,2014) - शनिवार को कलेक्टर महेश अग्रवाल ने आगामी 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तर पर हुई तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने इन्दौर मंे आयोजित होने वाली कलेक्टर कॉन्फ्रेस के एण्जेडे के अनुरूप संबंधित विभागों से भी दी गई जानकारी की समीक्षा करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। चार घंटे से अधिक चली बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की पृथक - पृथक समीक्षा की। 
शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में शामिल हो हर विद्यार्थी, हर विद्यालय -  बैठक के दौरान सर्वप्रथम कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम जिसके अंतर्गत प्रदेश के समस्त शालाओं में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सम्बोधन का सीधा प्रसारण होना है, उसकी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि शिक्षा विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग यह सुनिश्चित करे की इस विशेष कार्यक्रम आयोजन जिले में गरिमा पूर्ण रूप से हो व जिले का हर विद्यालय हर विद्यार्थी इसमें शामिल हो। इसके लिए विस्तृत आदेश एवं निर्देश देते हुए कलेक्टर श्री अग्रवाल ने - 
§ जिले के 32 ऐसे आयोजन स्थलों जहॉं पर एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदर्शित करना है। वहा पर बैठक क्षमता एवं अन्य व्यवस्था की स्थलवार रिपोर्टिंग प्रस्तुत करने के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी बैठक आयोजित कर प्रोजेक्टर का आकार, विद्यार्थीयों की संख्या, विद्यार्थीयों को आयोजन स्थल तक लाने और ले जाने की व्यवस्था की समीक्षा कर जानकारी दे। 
§ सभी एसडीएम उनके राजस्व अनुभाग से संबधित 32 आयोजन स्थलों का निरीक्षण करे। 
§ जिला शिक्षा अधिकारी संकुल प्राचार्यो की बैठक लेकर सूक्ष्मता से तैयारियों की समीक्षा करे। साथ ही शहरीय क्षेत्र में शासकीय स्कूलों और प्रायवेट स्कूलों की पृथक-पृथक बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधितों को दे। 
§ वही कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिले के समस्त सीईओ जनपदों को निर्देश दिए की उनके विकासखण्डों की ग्राम पंचायतों को दिए गए एलसीडी टीवी के माध्यम से भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाए। इसके पूर्व सभी सीईओ जनपद यह सुनिश्चित कर ले की एलसीडी चालू हालत में रहे। साथ ही उसमें डिस्क कनेक्शन भी हो।
§ इसलिए 5 सितम्बर के पूर्व ही इसका परीक्षण कर लें।
§ कार्यक्रम के सार्थक आयोजन के लिए जिले की समस्त 1297 आयोजन स्थलों पर कम से कम दो-दो कर्मचारियों की डूयूटी नामजद रूप से लगाई जाए। इसमें यह सुनिश्चित करे की संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच और रोजगार सहायक की अलग-अलग स्थानों पर डूयूटी लगाई जाए। 
§ साथ ही संबंधित शिक्षक एवं सचिव जिले के ऐसे 560 आयोजन स्थल जहॉं पर शाला प्रबंधन समिति के सहयोग से टेलीवीजन की व्यवस्था करनी है। वहा आपसी समन्वय स्थापित कर जिस घर में टीवी हो उनसे सम्पर्क कर उनके घर में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संबंधित ग्राम के विद्यार्थीयांे को दिखाए। 
§ साथ ही उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि हमारी एक भी लोकेशन नही छूटनी चाहिए। और प्रयास यह करना चाहिए की हम विद्यार्थीयों को कम टेलीवीजन को अधिक ट्रांसर्पोट करे। 
महज आय प्रमाण पत्र के कारण आवेदन न लोटाए एसडीएम - कलेक्टोरेट सभागृह में आयोजित बैठक में श्री महेश अग्रवाल ने अभियान के रूप में लोकसेवा गांरटी अधिनियम के अंतर्गत जिले में बनाए जा रहे जाति प्रमाण पत्रों की प्रगति की भी समीक्षा की। जिसमंे उन्होंने स्पष्ट करते हुए सभी एसडीएम को जाति प्रमाण पत्र के कारण आवेदन न लोटाने के निर्देश दिए। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि लोकसेवा प्रबंधन विभाग इस कार्य में बतोर खिडकी हमारा कार्य कर रहा है। मूलरूप से यह कार्य हमारा है इसके लिए सभी एसडीएम कार्य में तेजी लाए। जाति प्रमाण पत्र जारी करे। साथ ही लोकसेवा केन्द्रों पर जाकर यह भी मॉनीटरिंग करे की तैयार जाति प्रमाण पत्र वितरित हुआ की नही। उल्लेखनीय है कि अबतक जिले के लोकसेवा केन्द्रों में 9 हजार जाति प्रमाण पत्र के आवेदन पंजीकृत हुए है। जिनमें से 1128 प्रमाण पत्र जारी हुए है। 
ग्राम मास्टर प्लान पर सोमवार को दे प्रजेन्टेशन, सीसी एकत्र करने के लिए चलाए अभियान - इसके साथ ही समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी से ग्राम मास्टर प्लान की प्रोग्रेस कि भी समीक्षा की। जिस पर उन्होंने इस कार्य का तिथिवार कलेंडर बनवाने के साथ ही सोमवार को समय-सीमा की बैठक मंे ग्राम मास्टर प्लान से संबंधित पॉवर पाईंट प्रजेन्टेशन करने के निर्देश दिए। बैठक में श्री अग्रवाल ने डीपीओ से जनभागीदारी, विधायक निधि, सासंद निधि एवं अन्य मदों से हो रहे निर्माण कार्यो की प्रगति कि भी समीक्षा की। जिसपर कई कार्यो का अपूर्ण होना बताया गया। इस पर उन्होंने अपूर्ण होने का कारण जिला योजना सांख्यिकी अधिकारी से पूछा। जिस पर जानकारी देते हुए बताया गया की पूर्णतः प्रमाण पत्र प्राप्त न होने के कारण बहुत से कार्य अभी भी अपूर्ण की श्रेणी में है। जिस पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने डीपीओ को सभी अपूर्ण कार्यो की सूची तैयार कर प्रस्तुत करने और सीसी (पूर्णतः प्रमाण पत्र) एकत्र करने के लिए अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। 
नगर निगम को राजीव आवास बनाने के लिए चीराखदान मंे जमीन बैठक में ही कि आवंटित -  समीक्षा बैठक के दौरान लंबे समय से लंबित चीराखदान में राजीव आवास भवन निमार्ण के लिए नगर निगम को आवंटित कि जाने वाली भूमि के प्रकरण की समीक्षा करते हुए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने मीटिंग में ही रीडर को बुलाकर राजीव आवास निर्माण के लिए चीराखदान की भूमि नगर निगम को आवंटित करने के आदेश दिए। उन्होंने तहसीलदार खण्डवा को निर्देश देते हुए कहा कि जिन स्थानों पर शासकीय भूमि है। उनका नजरी नक्शा बना ले ताकि विभिन्न विभागों को शासकीय प्रयोजनों से भूमि आवंटित करने पर व्यवस्थित लेआउट के साथ उन्हें भूमि आवंटित की जा सके। 
राजस्व अधिकारियों एवं जनपद सीईओ की ली क्लास पूछा क्या है रेड झोन ? और एमसीटीएस के बारे में बताए ? - बैठक में कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने राजस्व अधिकारियों और जनपद सीईओ की क्लास भी ली। अपनी क्लास में उन्होंने अधिकारियों से पूछा की रेड झोन क्या है ? जिसपर पूर्व में सभी राजस्व अधिकारी एवं सीईओ जनपदों ने अनभिज्ञता जाहीर की।  बाद में एसडीएम पंधाना ने इसका सही जवाब दिया। जिस पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने उनकी प्रशंसा की। वही अपनी कक्षा में उन्होंने अधिकारियों से एमसीटीएस के बारे में बताए ? यह प्रश्न भी पूछा। जिसका जवाब  उपस्थित सभी राजस्व अधिकारियों एवं सीईओ जनपद नही दे पाए। बाद मंे तहसीलदार खण्डवा ने आधा अधूरा जवाब दिया। इस पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दोनों ही विषयों पर संक्षिप्त एवं महत्वपूर्ण जानकारी देने के निर्देश दिए। जिसके बाद सीएमएचओ ने सभी राजस्व अधिकारियों एवं सीईओ जनपदो को रेड झोन और एमसीटीएस के बारे में जानकारी दी। 
हर 15 दिनों में अपने क्षेत्र के रेड झोन चिन्हित आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करें तहसीलदार एवं सीईओ जनपद - एमसीटीएस और रेड झोन पर क्लास लगने के बाद कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने सभी संबंधित नायब तहसीलदारों, तहसीलदारों और सीईओ जनपदो को अपने क्षेत्र में रेड झोन के अंतर्गत चिन्हित 85 आंगनवाड़ी केन्द्रों का प्रत्येक 15 दिनों में निरीक्षण करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि यह अधिकारी अपने क्षेत्रों में संचालित पोषण पुर्नावास केन्द्रों का भी 15 दिनों में निरीक्षण करे। यह रिपोर्ट प्राप्त करें की सभी बेड भरे है या खाली। 
कब तक बटेंगी 6 हजार पात्रता पर्ची, - इसके साथ ही बैठक में पात्रता पर्ची वितरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी से लंबित वितरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जन जाति के अंतर्गत जिले में 40 हजार से कुछ अधिक लोगों को पात्रता पर्ची वितरित होनी थी। तो अब तक महज 34 हजार 529 लोगों को ही क्यों वितरित हो पाई है। शेष रहे तकरीबन 6 हजार लोगों को पात्रता पर्ची कब तक बटेंगी। इसके लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को फील्ड में बेहतर काम लेने के निर्देश भी उन्होंने दिए। साथ ही सभी सीईओ जनपदों को भी सचिवों के द्वारा पात्रता पर्ची वितरित करने आदेश दिए। 
सितम्बर में उच्च शिक्षा ऋण वितरण का लक्ष्य पूर्ण करे -  बैठक में उच्च शिक्षा ऋण वितरण की समीक्षा करते हुए अब तक लक्ष्य पूरा न करने पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अग्रणी बैंक प्रबंधक को सितम्बर माह में शिविर आयोजित कर लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही महाविद्यालयों में जाकर छात्रों के मध्य इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के आदेश भी दिए।
ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा -  साथ ही कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने बैठक में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। जिसमंे उन्होंने मनरेगा योजना की निर्धारित ग्रेडिंग के आधार पर जनपदवार प्रगति जानी। जिस पर जनपदो में जारी मस्टर, शून्य उपस्थिति के मस्टर, अकाउन्ट फ्रोजन स्टेट्स, कार्य पूर्णतः एवं व्यय के आधार पर समीक्षा करते हुए जीरो एटेंडेन्स मस्टर रोल की संख्या अधिक होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी सीईओ जनपदो को इसकी संख्या नही बढने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि यदि ऐसे मस्टर रोल की संख्या बडी तो एक-एक मस्टर रोल का कारण बताना होगा। कार्य में उदासीनता बरतने पर संबंधित सचिव एवं उपयंत्री के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की जाएगी। 
समीक्षा के दौरान खण्डवा एवं बलड़ी जनपद की प्रगति कम पाई गई इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, इन्दरा आवास योजना, मुख्यमंत्री अन्त्योदय आवास, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क, आदि की समीक्षा भी की गई एवं सभी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को योजना के कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश उन्होंने दिये।
48 घंटे मंे हो आरबीसी के प्रकरणों की राहत राशि का वितरण - राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री अग्रवाल ने स्पष्ट किया की राष्ट्रीय परिवार सहायता एवं आरबीसी के अंतर्गत मृत्यु, अप्रिय घटना, सर्पदंश के प्रकरणों मंे प्रभावित परिवार को 48 घंटे के अंदर सहायता राशि का वितरण हो जाए। सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करे। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि बैंक रिकवरी साटवेयर का यूजर आईडी पासवर्ड भी सभी संबंधित राजस्व अधिकारी ले लें एवं अपनी-अपनी रिकवरी कर साटवेयर मंे एन्ट्री कराए।
    क्रमांक/157/2014/1365/वर्मा

Saturday 30 August 2014

सीईओ जिला पंचायत द्वारा किया गया पुनासा की ग्राम पंचायतो का भ्रमण

सीईओ जिला पंचायत द्वारा किया गया पुनासा की ग्राम पंचायतो का भ्रमण
------
बैंक पहुचकर मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन योजना के 20 से अधिक हितग्राहियों को वितरित किये गये ऋण स्वीकृति पत्र
------
आंगनवाडी कार्यकर्ता व स्कूल शिक्षकों को दिये गये नोटिस
------



खण्डवा (29 अगस्त,2014) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अमित तोमर द्वारा शुक्रवार 29 अगस्त को पुनासा जनपद की ग्राम पंचायतों मूंदी, बीड, सातमोहनी, पीपलकोटा, का भ्रमण किया गया। सीईओ जिला पंचायत द्वारा नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक की बीड एवं मूंदी शाखाओं में जाकर 20 से अधिक हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन योजनांतर्गत ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। साथ ही हितग्राहियों को योजना के प्रावधानों की जानकारी भी दी गयी। ग्राम पंचायत सातमोहनी में आंगनवाडी केन्द्र एवं प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया गया। जिसके दौरान आंगनवाडी मे कार्यकर्ता अनुपस्थित पायी गयी साथ ही ग्रोथ चार्ट, निरीक्षण रजिस्टर, एवं अन्य अभिलेख भी नही मिले जिसके कारण आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती रेखा मालवीय को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये, प्राथमिक शाला में शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। जिन्हे कारण बताओ सूचना पत्र जारी कये गये, सातमोहनी में श्री तोमर द्वारा पंच परमेश्वर मार्ग का निरीक्षण भी किया गया एवं नाली गहरी करने व पंचायत में सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत पीपलकोटा मे मनरेगा अंतर्गत निर्माणाधीन खेत सड़क संपर्क योजना के कार्य का निरीक्षण किया गया कार्य में प्रगती लाने के निर्देश संबंधित उपयंत्री को दिये गये। 
ग्राम पंचायतों के भ्रमण के साथ ही सीईओ जिला पंचायत द्वारा जनपद पंचायत पुनासा के कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया। जनपद के निरीक्षण के दौरान मनरेगा अंतर्गत समय पर एफटीओ करने, एवं मस्टर जारी करने के निर्देश जनपद के साहायक लेखाधिकारी एवं अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को दिये गये। भ्रमण के दौरान सीईओ जनपद पुनासा, सहायक यंत्री मनरेगा उपस्थित रहे।
   क्रमांक/155/2014/1363/वर्मा

दिनांक 30 अगस्त 2014 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें ..




































Friday 29 August 2014

प्रदेश के चार जिले में लागू होगी आधार नम्बर की वितरण व्यवस्था

प्रदेश के चार जिले में लागू होगी आधार नम्बर की वितरण व्यवस्था
इंदौर-भोपाल के नगरीय क्षेत्र में उपभोक्ता को मिलेगी अपनी पसंद की सुविधा
साथ ही योजना में खण्डवा, बुरहानपुर, होशंगाबाद, जिले भी है शामिल

खण्डवा (29 अगस्त,2014) - प्रदेश में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली को आधार नम्बर आधारित किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। व्यवस्था के लागू होने पर उपभोक्ताओं को उनके आधार नम्बर पर रियायती दर पर खाद्य सामग्री प्रदान की जायेगी। आधार वितरण की व्यवस्था के प्रथम चरण में खण्डवा, बुरहानपुर, होशंगाबाद एवं हरदा को शामिल किया गया है। इन जिलों में 90 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या का आधार नम्बर के लिये इनरोलमेंट किया जा चुका है। सामग्री का वितरण उपभोक्ता के आधार नम्बर से उसकी पहचान कर किया जायेगा।
आधार नम्बर की प्रविष्टि स्थानीय निकाय के सहयोग से की जायेगी। इंदौर एवं भोपाल के नगरीय क्षेत्र में अपनी सुविधा की किसी भी राशन दुकान से राशन सामग्री प्राप्त करने की व्यवस्था को भी लागू किया जा रहा है। “असर’’ (अपनी सुविधा की राशन दुकान) की व्यवस्था के लिये प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर पीओएस मशीन (पाइंट ऑफ सेल) उपलब्ध करवाई जायेगी। इस मशीन की खासियत होगी कि इसमें बॉयो-मेट्रिक उंगलियों के निशान एवं आधार नम्बर पर परिवार के सदस्य की पहचान होगी। मशीन परिवार की खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री की पात्रता दर्शायेगी। मशीन में पात्र परिवार द्वारा चाही गई सामग्री के मूल्य की गणना होगी। पीएसओ पात्र परिवार को वितरण सामग्री की शेष पात्रता को भी दर्शाया जायेगा। उपभोक्ताओं को दी गई सामग्री की रसीद देने की भी व्यवस्था होगी। पीओएस मशीन का दिन में एक बार केन्द्रीय सर्वर से संबंध स्थापित किया जा सकेगा, जिससे वितरित की गई खाद्यान्न सामग्री की जानकारी केन्द्रीय सर्वर पर ट्रांसफर की जा सकेगी।
क्रमांक/154/2014/1362/वर्मा

प्रेरणा अभियान के तहत् परिवार नियोजन षिविरों का आयेाजन

प्रेरणा अभियान के तहत् परिवार नियोजन
षिविरों का आयेाजन

खण्डवा (29 अगस्त,2014) - ‘प्रेरणा अभियान‘‘ परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत् सितम्बर माह में जिले की अधिनस्थ स्वास्थ्य संस्थाओं में 43 महिला एवं पुरूष नसबंदी षिविरों का आयोजन किया जा रहा है । नसबंदी इन्दौर के सर्जन डॉ. ललित मोहन पंत, डॉ. महाडिक, डॉ. कंसल, के द्वारा की जायेगी । जिला चिकित्सालय में पुरूष नसबंदी प्रतिदिन डॉ. शक्तिसिंह राठौर व्दारा की जाती है । महिला नसबंदी जिला चिकित्सालय खण्डवा, पंधाना छैगांवमाखन, जावर में दिनांक 1, 8, 15, 22 तथा 29 सितम्बर को, मून्दी, पुनासा, सुलगावं में दिनांक 3,10, 17, 24 सितम्बर को,  खालवा, हरसूद किल्लौद, सिंगोट में दिनांक 5, 12, 19 तथा 26 सितम्बर को नसबंदी की जायेगी । इन शिविरों में आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व्दारा व्यापक प्रचार-प्रसार कर उन्हें प्रेरित कर नसबंदी के लिए सम्बन्धित स्वास्थ्य संस्थाओं में लेकर जायेगी ।  
नसबंदी कराने वाले हितग्राही पुरूष को एक हजार एक सौ नगद व  प्रेरक को  200 रू. नगद दिये जोयगे तथा महिला नसबंदी हितग्राही को 600 रू. व प्रेरक को 150 रू. नगद दिये जावेगंे । 
क्रमांक/153/2014/1359/वर्मा

जिला योजना समिति की बैठक 3 सितम्बर को

जिला योजना समिति की बैठक 3 सितम्बर को 

खण्डवा (29 अगस्त,2014) - जिला योजना समिति की बैठक आगामी 3 सितम्बर को आयोजित होगी। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी ने बताया कि बैठक प्रातः 11ः30 बजे से कलेक्टर सभागृह में आयोजित होगी।  जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास पर्यावरण तथा जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय करेंगे। इस बैठक में पूर्व बैठक दिनांक 5 जून 2013 में लिये गये निर्णय अनुसार पालन प्रतिवेदन का प्रस्तुतीकरण, स्कूल चले अभियान , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग , खाद्य विभाग, की समीक्षा करेंगे। वही  बी.आर.जी.एफ. कार्य योजना वर्ष 2014-15 का पश्चात्वर्ती अनुमोदन, भी किया जाएगा। 
क्रमांक/152/2014/1358/वर्मा

उषा किरण योजना अंतर्गत कार्यशाला सम्पन्न

उषा किरण योजना अंतर्गत कार्यशाला सम्पन्न




खण्डवा (28 अगस्त,2014) -कार्यालय, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, जिला खण्डवा द्वारा महिलाओं की घरेलू हिंसा के विरूद्ध सुरक्षा और सहायता संबंधी ‘‘उषा किरण योजना’’ अंतर्गत बुधवार 27 अगस्त को स्थानीय लायंस क्लिनिक हॉल, मेन हास्पिटल के सामने खण्डवा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में विभागीय जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, श्रीमति रीता नाथ, विभागीय कर्मचारियों, क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं एवं क्षेत्रीय महिलाओं के अतिरिक्त विशेष अतिथियों में श्री रविंद्र झंवर, एडवोकेट, श्रीमति वैशाली भावसार, निर्भया टीम (पुलिस विभाग), श्रीमति अनीता सिंह, अध्यक्ष ;ैम्म्क्द्ध संस्था, श्रीमति वीणा सोनी, अध्यक्ष ‘‘वीणा लोक कला मंडल’’ खण्डवा, लायनेस क्लब  अध्यक्षा, श्रीमति मधु शेलार, सचिव एवं प्राचार्या, सूरजकुण्ड हा.से. स्कूल, श्रीमति मीनाक्षी शुक्ला आदि उपस्थित हुए । 
कार्यक्रम का शुभारंभ एडवोकेट श्री झंवर साहब के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । इसके उपरान्त सर्वप्रथम जिला अधिकारी, श्रीमति नाथ के द्वारा उपस्थित महिलाओं में से वयोवृद्ध महिला, श्रीमति चंद्रावती पगारे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । उपस्थित जनों के स्वागत् कार्यक्रम उपरान्त सर्वप्रथम, श्रीमति रीता नाथ के द्वारा उषा किरण योजना एवं अन्य विभागीय योजनाओं के संबंध में उपस्थित जनों को अवगत् कराया । घरेलू हिंसा अधिनियम की जानकारी आमंत्रित एडवोकेट, श्री झंवर के द्वारा एवं घरेलू हिंसा प्रकरणों में पुलिस की भूमिका विषय पर श्रीमति वैशाली भावसार के द्वारा उपस्थित महिलाओं को जानकारी दी गई । सीड संस्था की अध्यक्षा, श्रीमति अनिता सिंह के द्वारा घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सहायता एवं उसमें उनकी संस्था द्वारा महिलाओं को दी जाने वाली सहायता के संबंध में बतलाया गया । इसी क्रम में श्रीमति वीणा सोनी एवं अन्य आगन्तुक अतिथियों द्वारा भी संबोधित किया गया । आगन्तुकों के संबोधन उपरान्त उपस्थित महिलाओं द्वारा घरेलू हिंसा पर पुलिस की भूमिका के संबंध में श्रीमति भावसार से विभिन्न प्रश्न किये गये, जिनका श्रीमति भावसार के द्वारा समाधानकारी उत्तर दिया गया । 
कार्यक्रम का संचालन श्री बृजराज शर्मा, संरक्षण अधिकारी, आईसीपीएस के द्वारा किया गया । कार्यक्रम आयोजन में विभागीय मान्यता प्राप्त अशासकीय संस्था ‘‘सोसायटी फार एज्युकेशन एंड एन्वायरमेंटल डेव्हलपमेंट ;ैम्म्क्द्ध’’ खण्डवा के द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया । 
  क्रमांक/150/2014/1356/वर्मा

जिला स्तर पर प्रधानमंत्री जन धन योजना का हुआ शुभारंभ

जिला स्तर पर प्रधानमंत्री जन धन योजना का हुआ शुभारंभ
--------
प्रधानमंत्री द्वारा 15 अगस्त को की गई घोषणा से लेकर अब तक जिले में खुले 23 हजार से अधिक बैंक अकाउण्ट
--------
आजतक ही 60 प्रतिशत कार्य हुआ पूर्ण
--------
उत्कृष्ट कार्य करने वाली बैंकों का किया सम्मान
--------
प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने सुना प्रधानमंत्री का लाईव भाषण
--------








खण्डवा (28 अगस्त,2014) - भारत शासन की महत्वकांक्षी एवं अभिनव पहल  प्रधानमंत्री जन धन योजना का शुभारंभ गुरूवार को जिला स्तर पर गौरीकुंज सभागृह में किया गया। इस अवसर पर शहर की महापौर श्रीमती भावना शाह, खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, मान्धाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, और पंधाना विधायक श्रीमती योगिता नवलसिंह बोरकर, व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजपाल सिंह तोमर उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मॉं सरस्वती के चित्रपट पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। 
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधानमंत्री जन धन योजना पर प्रकाश डालते हुए, कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने योजना की संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना का शुभारंभ 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा घोषणा करने के साथ ही हो गया था। इसके अंतर्गत प्रत्येक परिवार से कम से कम दो खाते खोले जाएगें। इसके साथ ही जीरो बैंलेंस पर भी इस योजना के अंतर्गत खाते खुलेंगे। जिनका खाता खुलेंगा, उनका एक लाख रूपये का इंश्योरेंस होगा। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि घोषणा के बाद से जिले में विगत 12 दिनों में जिले के बैंकर्स ने अच्छी मेहनत करके 23 हजार से अधिक बैंक खाते खोले है। जो कि हमारे लक्ष्य का 60 प्रतिशत है। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंधाना विधायक श्रीमती योगिता नवलसिंह बोरकर ने शासन के प्रयास को हितकारी बताया। वही मान्धाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद देते हुए गरीब तपके के लिए फायदेमंद। इसी कडी में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने भी प्रधानमंत्री जन धन योजना की सराहना करते हुए इसे जनहितकारी बताया। वही जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजपाल सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसी योजना को सार्थक कर उन्होंने जैसा बोला वैसा किया। इसी कड़ी के अंत में खण्डवा शहर की महापौर श्रीमती भावना शाह ने  योजना को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील भी की। 
गौरीकुंज सभागृह में आयोजित जिला स्तरीय प्रधानमंत्री जन धन योजना के
शुभारंभ कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से दूरदर्शन में प्रसारित राष्ट्रीय स्तरीय शुभारंभ समारोह का लाईव प्रसारण भी किया गया। जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित नागरीकों ने वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली  और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का भाषण सुना। 
इसके साथ ही कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और 12 दिनों में 60 फीसदी लक्ष्य अर्जित करने में अपनी सराहनीय भूमिका निभाने वाले बैंकर्स को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमित तोमर ने किया है।
प्रदेश स्तर में प्रधानमंत्री जन-धन योजना - मध्यप्रदेश में कुल एक करोड़ 50 लाख परिवार हैं, जिनमें से 62 लाख के पास बेंक खाते नहीं हैं। इनमें 50 लाख ग्रामीण और 12 लाख शहरी परिवार शामिल हैं। योजना को लागू करने के लिये समयबद्ध कार्य-योजना तैयार की गई है, जिसे पूरी तत्परता से लागू कर योजना के उद्देश्य को 14 अगस्त, 2015 तक पूरा कर लिया जायेगा। 
योजना के पहले पिलर में सभी परिवारों को बेंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। दूसरे पिलर में ओवर ड्राट सुविधा के साथ बेसिक बेंक अकाउंट खोलना और तीसरे पिलर में वित्तीय साक्षरता प्रोग्राम चलाना शामिल हैं। वर्ष 2015 से 2018 तक पिलर 4 में क्रेडिट गारंटी फण्ड की स्थापना की जायेगी, पाँचवें पिलर में माइक्रो इंश्योरेंस की व्यवस्था और छठे पिलर में असंगठित क्षेत्र के लिये पेंशन योजना शामिल है। 
योजना के लिये तैयार किये गये एक्शन प्लान में परिवारों का सर्वे किया जायेगा और केम्प लगाकर खाते खोले जायेंगे। प्रत्येक खातेदार को रुपाय डेबिट कार्ड दिये जायेंगे। छह माह की बचत/साख हिस्ट्री के बाद 5000 रुपये तक ओवर ड्राट सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। सभी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के भुगतान इन खातों के माध्यम से होंगे। 
  क्रमांक/149/2014/1355/वर्मा