AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 31 October 2020

माइक्रो आब्जर्वर के लिए श्री जाधव नोडल अधिकारी नियुक्त

 माइक्रो आब्जर्वर के लिए श्री जाधव नोडल अधिकारी नियुक्त

खण्डवा 31 अक्टूबर, 2020 - मांधाता विधानसभा उप निर्वाचन के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए जाने के लिए संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख श्री अशोक जाधव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियुक्त नोडल अधिकारी के कार्यो में सहयोग हेतु अतिरिक्त सहायक कर्मचारियों की नियुक्ति की है। जारी आदेश अनुसार जिन कर्मचारियों को सहायक कर्मचारी रूप में नियुक्ति किया गया है, उनमें सहायक ग्रेड-2 श्री विनोद नाईक एवं रा.नि. अधीक्षक भू अभिलेख श्री शिव कुमार चौरासे शामिल है। 

मांधाता विधानसभा के उप निर्वाचन हेतु मतदान दलों का तृतीय रेण्डमाइजेशन सम्पन्न

 मांधाता विधानसभा के उप निर्वाचन हेतु मतदान दलों का तृतीय रेण्डमाइजेशन सम्पन्न

खण्डवा 31 अक्टूबर, 2020 - मांधाता विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 3 नवम्बर को मतदान सम्पन्न होगा। इससे पूर्व मतदान दलों का तृतीय रेण्डमाइजेशन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी तथा सामान्य प्रेक्षक श्री हरिचंद सेमवाल की उपस्थिति में एन.आई.सी. के सॉफ्टवेयर के माध्यम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े तथा एन.आई.सी. के सूचना विज्ञान अधिकारी श्री प्रदीप पाटीदार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

कोरोना जांच हेतु शनिवार कुल 85 नए सेम्पल भेजे गए

 कोरोना जांच हेतु शनिवार कुल 85 नए सेम्पल भेजे गए

खण्डवा 31 अक्टूबर, 2020 - शनिवार को कुल 85 मरीजों के सेम्पल कोरोना संक्रमण की जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि गत चौबीस घंटे में कुल 7 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इस तरह कुल 1716 मरीजों को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 36822 लोगों के सेम्पल कोरोना जांच के लिए जा चुके है, जिनमें से 1811 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है तथा 34070 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। 

मांधाता क्षेत्र में 3 नवम्बर को मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित

 मांधाता क्षेत्र में 3 नवम्बर को मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित

खण्डवा 31 अक्टूबर, 2020 - विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 3 नवम्बर को मांधाता क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर प्रातः 7 से सायं 6 बजे तक मतदान सम्पन्न होगा। मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने मांधाता विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में 3 नवम्बर मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। 

कलेक्ट्रेट में अधिकारी कर्मचारियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

 कलेक्ट्रेट में अधिकारी कर्मचारियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

खण्डवा 31 अक्टूबर, 2020 - सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म-तिथि 31 अक्टूबर को प्रदेश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के लिए मिल जुलकर कार्य करने की शपथ दिलाई। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े एवं श्री अशोक जाधव सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। 

दिनांक 31 अक्टूबर, 2020 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें.........