AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 22 October 2020

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक,दिलाई शपथ

 कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक,दिलाई शपथ

खण्डवा 22 अक्टूबर, 2020 - कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान इन दिनों संचालित किया जा रहा है, यह अभियान 30 नवम्बर तक जारी रहेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि इस अभियान के तहत् गुरूवार को ग्राम गोबरिया, डुगवाड़ा, खंडवा में महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल, काकड़ गणेष तलाई, रणजीत वार्ड, उर्दू स्कूल छीपा कॉलानी, सुल्याखेड़ी, सिलौदा में ग्रामीण व शहरी नागरिकों को कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन की शिक्षकों, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिज्ञा दिलाई गई। इस दौरान बताया गया कि घर से बाहर जब भी जाए मास्क पहनकर जाए अनावष्यक यात्रा से बचें, बार-बार अपनी आंख-नाक और मुंह को छूने से बचे, अनावष्यक भीड़-भाड़ इक्ठ्ठा न होने दें, जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नहीं, न गले मिले और न हाथ मिलाए, आपस में दो गज की दूरी बनाए रखें तथा बार-बार अपने हाथों को साबुन पानी से धोने की समझाईश दी भी दी गई। इसके साथ जिले के षहरी और ग्रामीण अंचल में भी कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान के तहत् समझाईष दी जा रही है।  

No comments:

Post a Comment