AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 22 October 2020

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने स्ट्रांग रूम पहुंचकर ईव्हीएम कमिशनिंग का कार्य देखा

 कलेक्टर श्री द्विवेदी ने स्ट्रांग रूम पहुंचकर ईव्हीएम कमिशनिंग का कार्य देखा


खण्डवा 22 अक्टूबर, 2020 - मांधाता विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन के लिए स्थानीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट स्थित स्ट्रांग रूम में ईव्हीएम की कमिशनिंग का कार्य जारी है। गुरूवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी स्ट्रांग रूम पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कमिशनिंग प्रक्रिया को देखा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने स्ट्रांग रूम परिसर के बाहर बेरिकेटिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना स्थल के बाहर बड़ी संख्या में आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए भी स्थान चिन्हित किया। उन्होंने मतगणन स्थल के बाहर विभिन्न स्थानों पर ड्रोप गेट लगाकर वाहनों के आवागमन पर नियंत्रण लगाने के लिए कहा। उन्होंने विधानसभा उप निर्वाचन के लिए ईव्हीएम व चुनाव सामग्री वितरण तथा मतदान पश्चात मतदान दलों से वापस ईव्हीएम व चुनाव सामग्री जमा कराने के लिए पर्याप्त संख्या में काउंटर बनाने के निर्देश भी उपस्थित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने मतदान के पश्चात मतदान सामग्री जमा कराने आए मतदान दलों के कर्मचारियों के बैठने के लिए एक बड़ा टेंट लगाकर उसमें दूर दूर बैठने की व्यवस्था के लिए भी कहा, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित हो सकें।

No comments:

Post a Comment