AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 27 October 2020

निर्वाचन संबंधी शिकायतों का समय सीमा में करें निराकरण

 निर्वाचन संबंधी शिकायतों का समय सीमा में करें निराकरण
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश


खण्डवा 27 अक्टूबर, 2020 - मांधाता विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन की प्रक्रिया जारी है। इस दौरान आचार संहिता उल्लंघन व अन्य तरह की प्राप्त शिकायतों का तत्काल निराकरण कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें। यदि किसी अधिकारी कर्मचारी के द्वारा आचार संहिता उल्लंघन किए जाने की शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित को तत्काल निर्वाचन क्षेत्र में उसके मुख्यालय से हटाकर जिला मुख्यालय पर अटैच कर दिया जाये तथा उसके स्थान पर अन्य कर्मचारी को तत्काल भेज दिया जाये। यह निर्देश कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने मांधाता क्षेत्र के मोबाइल नेटवर्क विहीन क्षेत्र शेडो एरिया में स्थित मतदान केन्द्रों पर मतदान व अन्य जानकारी के लिए वायरलेस सेट की व्यवस्था करने के लिए कहा। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे व एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि मांधाता क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जो सामग्री भेजी जाना है, उसके लिए मतदान केन्द्रवार थैले अभी से तैयार करा लें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की संख्या से अधिक मात्रा में फेस मास्क व अन्य सामग्री की व्यवस्था की जाये। उन्होंने मतदान के पश्चात कोविड से सुरक्षा संबंधी सामग्री जैसे कि फेस मास्क, हेण्ड ग्लब्स व पीपीई किट आदि को उपयोग के बाद सावधानी पूर्वक एकत्र कर उसे विधिवत नष्ट करने की व्यवस्था की जाये, ताकि उससे अन्य किसी व्यक्ति को संक्रमण का खतरा न रहे। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर निःशक्त व बीमार मतदाताओं की सुविधा के लिए एक-एक व्हीलचेयर की व्यवस्था करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सेक्टर अधिकारियों के साथ ईव्हीएम मशीन सुधारने के लिए प्रशिक्षित एक-एक कर्मचारी को भी भेजा जायें, ताकि कहीं से भी ईव्हीएम मशीन खराब होने की सूचना आने पर तत्काल मशीन सुधरवाई जा सके।

No comments:

Post a Comment