AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 23 October 2020

वृद्ध, कोविड संक्रमित व निःशक्त मतदाता कर रहे हैं डाक मतपत्र का उपयोग

 वृद्ध, कोविड संक्रमित व निःशक्त मतदाता कर रहे हैं डाक मतपत्र का उपयोग

खण्डवा 23 अक्टूबर, 2020 - कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्षों से अधिक आयु के मतदाता, विकलांग मतदाता व कोविड-19 पॉजिटिव तथा सस्पेक्टेड, होम क्वारेंटिन मतदाताओं को डाक मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ऐसे सभी मतदाताओं को फॉर्म 12 घ देकर उन मतदाताओं से सहमति प्राप्त की। मांधाता विधानसभा उप निर्वचन में मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के 2427, विकलांग मतदाता 1626 है तथा कोविड संक्रमित कोई मतदाता नहीं है। इस प्रकार कुल 4053 मतदाताओं को डाक मतपत्र की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 

  डाक मतपत्र शाखा के नोडल अधिकारी श्री नीलेश रघुवंशी ने बताया कि इन मतदाताओं में से 835 मतदाताओं ने ही डाक मतपत्र हेतु सहमति प्रदान की है। शेष मतदाता बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। डाक मतपत्र मोबाइल मतदान दल द्वारा 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक डलवाए जाएंगे। गुरूवार को मोबाइल मतदान दल को सामग्री देकर पुनासा रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से रवाना किया गया। मतदान दल में प्रमाणीकरण करने का कार्य सेक्टर अधिकारी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक मोबाइल मतदान दल द्वारा प्रतिदिन 20 मतदाताओं से डाक मतपत्र के माध्यम से मतांकन का कार्य किया जाएगा, जिसे संकलित कर प्रतिदिन जिला कोषालय खंडवा में डबल लॉक में रखा जाएगा।

No comments:

Post a Comment