AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 28 October 2020

मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की थर्मल स्क्रेनिंग व सेनेटाइजेशन की व्यवस्था होगी

 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की थर्मल स्क्रेनिंग व सेनेटाइजेशन की व्यवस्था होगी

खण्डवा 28 अक्टूबर, 2020 - मांधाता विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 3 नवम्बर को मतदान सम्पन्न होगा। मतदान के दौरान किसी मतदाता को कोविड-19 के संक्रमण का खतरा न रहे, इसके लिए सभी मतदान केन्द्रों पर थर्मल स्क्रेनिंग तथा सेनेजाइजर के साथ साथ हेण्ड ग्लब्स व साबुन से हाथ धुलवाने की व्यवस्था भी की जायेगी। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर लगने वाली मतदाताओं की लाइन में सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का भी पालन कराया जायेगा। कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 5 कर्मचारी इस कार्य के लिए तैनात किए जायेंगे, जो कि मतदाताओं को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर नियुक्त ए.एन.एम. व स्वास्थ्य कार्यकर्ता मतदाताओं के शरीर का तापमान थर्मल स्क्रीनिंग के माध्यम से मापेगे। मतदान केन्द्रों पर नियुक्त शिक्षक मतदाताओं की लाइन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करायेंगे तथा जिस मतदाता का तापमान अधिक आयेगा उसे टोकन देकर मतदान के अंतिम घंटों में मतदान के लिए आने का अनुरोध करेंगे। मतदान केन्द्र पर आशा कार्यकर्ता मतदाताओं के हाथ सेनेटाइज करायेंगी, जबकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को झूला घर संचालन के साथ साथ मतदाताओं को हेण्ड ग्लब्स वितरित करेंगी। आंगनवाड़ी सहायिका को मतदान करके वापस आने वाले मतदाताओं के हाथ धुलवाने का दायित्व सौंपा गया है। इस समस्त कार्य के प्रभारी वहां के शिक्षक को बनाया गया है। 

No comments:

Post a Comment