AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 27 October 2020

विधानसभा उपचुनाव में ऑनलाइन अनुमति की सुविधा

 विधानसभा उपचुनाव में ऑनलाइन अनुमति की सुविधा

खण्डवा 27 अक्टूबर, 2020 - विधानसभा उपचुनाव के तहत राजनैतिक दलों द्वारा निर्वाचन में विभिन्न प्रकार की अनुमतियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन में एकल खिड़की की व्यवस्था की गई है। सभी राजनैतिक दल, प्रत्याशी सुविधा वेब पोर्टल https://suvidha.eci.gov.in URL  के माध्यम से विभिन्न प्रकार की अनुमतियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सुविधा पोर्टल के माध्यम से विशेष रूप से वाहन रैली, जनसभा, हेलीकाप्टर, अस्थाई कार्यालय की अनुमति प्राप्त कर सकेंगे। पोर्टल पर मोबाईल नम्बर के माध्यम से एक बार रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात् सभी अनुमतियां लॉगिन आईडी, पासवर्ड से प्राप्त की जा सकेंगी एवं उनका स्टेटस भी पता किया जा सकेगा। राजनैतिक दल के उम्मीदवार स्वयं, अपने एजेंट, पार्टी प्रतिनिधि, निर्वाचन एजेंट अपना लॉगिन स्वयं बना सकते हैं। आयोग द्वारा यह सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है कि यदि राजनैतिक दल ऑनलाइन आवदेन नहीं करना चाहते हों, तो वे ऑफलाइन माध्यम से भी जिला निर्वाचन कार्यालय को आवेदन कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment