AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 22 October 2020

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत बेरोजगार युवाओं से आवेदन आमंत्रित

 प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत बेरोजगार युवाओं से आवेदन आमंत्रित

खण्डवा 22 अक्टूबर, 2020 - प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत बेरोजगार युवाओं को गांव में स्वरोजगार स्थापित करने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में ग्रामीण क्षेत्र में इकाई स्थापित करने हेतु 37 ऋण प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण का लक्ष्य खण्डवा जिले के लिये आवंटित किया गया हैं। हितग्राही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत सेवा क्षेत्र के लिये अधिकतम 10 लाख रु. तथा उत्पादन क्षेत्र में उद्योग स्थापना हेतु अधिकतम 25 लाख रु. परियोजना लागत का ऋण बैंकों के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में सामान्य वर्ग हेतु 25 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला, अल्पसंख्यक वर्ग के हितग्राहियों के लिए 35 प्रतिशत अनुदान राशि सहायता का प्रावधान है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र ऑनलाइन वेबसाइट kviconline.gov.in/pmegp  के माध्यम से कार्यालय खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग में आमंत्रित किये जाते है। इच्छुक आवेदक योजना की विस्तृत जानकारी के लिये जिला पंचायत खण्डवा में स्थित खादी तथा ग्रामोद्योग कार्यालय में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते है। 

No comments:

Post a Comment