AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 20 October 2020

प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया व सोशल मीडिया की हो रही है मॉनिटरिंग

 प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया व सोशल मीडिया की हो रही है मॉनिटरिंग

खण्डवा 20 अक्टूबर, 2020 - मांधाता विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन के दौरान प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया व सोशल मीडिया पर प्रसारित समाचारों व विज्ञापनों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके लिए कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित एम.सी.एम.सी. कक्ष स्थापित किया गया है, जहां 5 एलईडी टी.वी. लगाकर न्यूज चैनल्स पर प्रसारित कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके लिए 3 शिफ्टों में कर्मचारी, अधिकारी तैनात किए गए है। इसके साथ ही समाचार पत्रों में प्रकाशित पेड न्यूज व विज्ञापन की मॉनिटरिंग के लिए भी अधिकारी नियुक्त किए गए है। साथ ही सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों व संदेशों की मॉनिटरिंग के लिए भी अधिकारी कर्मचारियों के दल बनाए गए है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार पेड न्यूज चिन्हित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग कमेटी गठित की गई है। पिं्रट, इलेक्ट्रानिक व सोशल मीडिया पर प्रसारित संदिग्ध पेड न्यूज संबंधित मॉनिटरिंग दल द्वारा चिन्हित किए जाने के बाद उसे एम.सी.एम.सी. समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा तथा किसी अभ्यर्थी के पक्ष में पेड न्यूज पाए जाने पर उस समाचार की लागत संबंधित अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय लेखा में जोड़ दी जायेगी। 

No comments:

Post a Comment