AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 27 October 2020

सी-विजिल एप के माध्यम से कर सकते है शिकायतें

 सी-विजिल एप के माध्यम से कर सकते है शिकायतें

खण्डवा 27 अक्टूबर, 2020 - विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में जागरूक नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायत सी-विजिल मोबाइल एंड्रायड एप के माध्यम से कर सकते हैं। इस एप के तहत जागरूक नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सीधी रिपोर्ट मोबाइल के माध्यम से भेज सकता है। जिसके आधार पर कार्यवाही हेतु बनाई गई उड़नदस्ता टीमों के द्वारा उसका समय सीमा में रिपोर्टिंग किया जाकर संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य आधारित समय सीमा में शिकायत पर निर्णय लेने में यह एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जा रहा है।

इसमें शिकायत रजिस्टर्ड होने पर एक शिकायत की यूनिक आईडी नागरिक या शिकायतकर्ता के लिए जनरेट होती है, जिसके माध्यम से वह अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता कर सकेगा। इस एप के माध्यम से सिर्फ आदर्श आचरण संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज की जा सकेंगी। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो, फोटो के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सुविधा, सुगम एवं समाधान एप के तहत विभिन्न प्रकार के आवेदन जो अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा दिए जाएंगे उनका निराकरण समय सीमा में किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment