AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 22 October 2020

डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए घरों के आसपास पानी जमा न होने दें

 डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए घरों के आसपास पानी जमा न होने दें

खण्डवा 22 अक्टूबर, 2020 - मच्छरों के काटने से डेंगू व मलेरिया रोग हो सकता है। इसके मुख्य लक्षण है तेज बुखार, सिर  दर्द, उल्टी, जोडों में दर्द एवं मांसपेशियों में दर्द होता है, ऐसे लक्षण दिखने पर तुरन्त सरकारी अस्पताल में खून की जांच निःशुल्क करवायें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है व दिन के समय में काटता है। घर के आस-पास पानी के गड्डे न रहे, घर में पानी की टंकियों की नियमिति रूप से साफ सफाई करें एवं उसे ढक कर रखें, कुलर बर्तन आदि को भी साफ करें। पीने के पानी को साफ स्थान पर ढक कर रखें। शरीर के अंगों को भी अधिकाधिक ढँक कर रखे पूरे आस्तिन के कपड़े पहने जिससे मच्छरों से बचा जा सके। नीम की पत्तियॉं का धुऑं करने से भी मच्छरो का प्रकोप कम होता है। मच्छरदानी का प्रयोग करे। लार्वा को नष्ट करने के लिए पैराथ्रम दवा का छिडकाव किया जाता है अथवा पानी से भरे गड्ढों में जला हुआ आईल डालंे ताकि उसमें लार्वा न पनप सकें।

No comments:

Post a Comment